हाइलाइट्स
-
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लगा
-
पंत को 30 लाख रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ेगा
-
पंत को राजस्थान के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया
Rishabh Pant Banned: दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है।
वे आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। यही नहीं, उन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है।
पंत तीसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए
कप्तान और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Banned) कोआईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
वह आईपीएल के इस सीजन तीसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए। अ
रुण जेटली स्टेडियम में 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंत की टीम ने स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी।
एक सीजन में तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर टीम के कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है।
इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत तौर पर 12 लाख या उनकी संबंधित मैच फीस का, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।
दिल्ली ने दी थी मैच रेफरी के फैसले को चुनौती
दिल्ली कैपिटल्स ने आर्टिकल 8 के तहत मैच रेफरी के फैसले को चुनौती दी थी।
इस अपील को बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया था। इस मामले की सुनवाई वर्चुअल हुई थी जिसमें जांच अधिकारियों ने मैच रेफरी के फैसले को सही पाया।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स सुरक्षा का भुगतान किए बिना गायब! पुलिस को लेना है 10 करोड़ का पेमेंट
दिल्ली का रविवार को आरसीबी से मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स को अगले मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ना है।
12 मई को खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant Banned) के बिना उतरेगी। इस मैच में दिल्ली को उसके नियमित कप्तान का साथ नहीं मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 GT vs CSK Match: गिल-सुदर्शन की तूफानी पारी, गुजरात ने CSK से लिया पिछली हार का बदला, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। दिल्ली ने 12 मैचों में 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है।
दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच 14 मई को लखनऊ सुपरजॉयंट्स से खेलेगी। इस मैच में पंत (Rishabh Pant Banned) दोबारा से कप्तानी करते दिखाई देंगे।