रिक्शे और साइकिल के बीच मामूली टक्कर से रिक्शे वाले ने खोया आपा, जमकर हुआ खून—खराबा, वीडियो वायरल

रिक्शे और साइकिल के बीच मामूली टक्कर से रिक्शे वाले ने खोया आपा, जमकर हुआ खून—खराबा, वीडियो वायरल Rickshaw driver lost his temper due to minor collision between rickshaw and cycle, fierce bloodshed, video viral

रिक्शे और साइकिल के बीच मामूली टक्कर से रिक्शे वाले ने खोया आपा, जमकर हुआ खून—खराबा, वीडियो वायरल

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में एक रिक्शा चालक ने हाईकोर्ट के वकील को चाकुओं से गोद दिया। पूरी घटना में वकील गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल सड़क पर रिक्शे और साइकिल के बीच बेहद मामूली टक्कर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई जोकि हाथापाई में तब्दील हो गई। इसी बीच रिक्शा चालक ने चाकू निकालकर वकील पर हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां अब वह खतरे से बाहर है। वहीं चाकूबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा हैं

चाकूबाजी का ये घटनाक्रम इंदौर शहर के खजराना थाना इलाके का है। जहां से एडवोकेट सैयद अली अपनी साइकिल से निकल रहे थे। इसी बीच दूसरी ओर से आ रहे रिक्शा को उनकी साइकिल से मामूली कट लग गया। जिसके बाद रिक्शा चालक तबरेज आग बबूला हो गया। और वकील से बहस करने लगा। इसके बाद उसने अपने पास रखा चाकू निकाला और एडवोकेट पर 10 से भी ज्यादा वार किए।

इसी बीच आसपास खड़े लोगों ने एडवोकेट की मदद की और उसे रिक्शा चालक से छुड़वाया, जिसके बाद ​रिक्शा चालक फरार हो गया। वहीं घटना की शिकायत खजराना थाने में की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ​की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article