/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfgnhmj.jpg)
Richest Cricketer: भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खेल के रूप में क्रिकेट शुमार है। भारत के अलावा दुनियाभर के देशों में क्रिकेट के दिवानों की संख्या काफी ज्यादा है। बढ़ती लोकप्रियता की वजह से भारत के सबसे फेमस क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने करोड़ों की कमाई की। इसी बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कमाई के मामले में कोहली ने क्रिकेट के बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें... IND vs WI: WTC में हारने के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, चेतेश्वर पुजारा के जगह खेलेंगे ये खिलाड़ी
हालांकि, जहां कुछ साल पहले कमाई के मामले में सचिन तेंदुलकर के आगे पीछे कोई नहीं टिकता था। वहीं, अब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सचिन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे अधिक वेतन कमाने वाले क्रिकेटर है कोहली
भारत में क्रिकेट की अधिक लोकप्रियता के वजह से ऐसी आश्चर्य की बात नहीं है कि पूरे दुनिया की तुलना में सभी भारतीय क्रिकेटरों को ज्यादा सैलरी मिलती है। इसके अलावा एड, कंपनियों के ब्रांड एम्बेंसडर के साथ कई कंपनियां चलाने की वजह से भारतीय क्रिकेटर की कमाई सबसे ज्यादा होती है। विराट कोहली की बात करें उनकी हर महीने की कमाई 5.5 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें... Cricket World Cup 2023: इस दिन जारी होगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल, ICC ने दी जानकारी
विराट कोहली अब तक के सबसे अधिक वेतन पाने वाले क्रिकेटर हैं। कोहली की सैलर अमेरिकी डॉलर 690,000 प्रति माह है, जो लगभग 5.5 करोड़ से ज्यादा है। 1050 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर माने जाते है।
GQ ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट मैचों और आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों के माध्यम से विराट कोहली की मासिक आय लगभग 6 करोड़ रुपये है। उनके बाद अधिक भुगतान पाने वाले दक्षिण अफ्रीकी के क्रिकेटर डीन एल्गर हैं, जिनकी मासिक आय 440,000 अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग 3.60 करोड़ रुपये है।
वहीं, अंत में बताते चलें कि एमएस धोनी के पास अच्छी खासी संपत्ति होने के बावजूद उनका वेतन विराट कोहली के बराबर नहीं है क्योंकि उन्होंने आईपीएल के अलावा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
यह भी पढ़ें... ChatGPT: एक लाख से भी ज्यादा ChatGPT एकाउंट्स हैक, लिस्ट में सबसे उपर भारत-पाकिस्तान के युजेर्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us