हाइलाइट्स:
-
कपिल शर्मा के शो में पहुंची हीरामंडी की टीम
-
एक्ट्रैस ऋचा चड्ढा ने किया बड़ा खुलासा
-
बोलीं- एक सीन के लिए 99 रीटेक्स
Heeramandi Cast in Kapil Show: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ आजकल बहुत सुर्खियों में है। हीरामंडी (Heeramandi in Kapil Show) 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
हीरामंडी की पूरी टीम इसके प्रमोशन (Heeramandi in Kapil Show) में लगी हुई है। इस बीच हीरामंडी की टीम, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (Heeramandi in Kapil Show) में नजर आने वाली है।
दरअसल, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (Heeramandi in Kapil Show) का हाल ही में नया प्रोमो आया है, जिसमें हीरामंडी का प्रमोशन किया जाएगा।
इसमें ‘हीरामंडी’ (Heeramandi in Kapil Show) की स्टार कास्ट दिखाई देगी। शो के प्रोमो में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर मजेदार पंच मारते नजर आए।
वहीं, हीरामंडी (Heeramandi in Kapil Show) के कलाकार ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल और अदिति राव हैदरी ने कुछ ने भी कई रोमांचक खुलासे किए।
ऋचा चड्ढा ने एक सीन में लिए 99 टेक
इस दौरान एक्ट्रैस ऋचा चड्ढा ने एक खुलासा किया जिसे सुनकर सब चौंक गए। दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया कि पहले कपिल ‘हीरामंडी’ (Heeramandi in Kapil Show) के कलाकारों से पूछते हैं कि क्या उन्हें संजय लीला भंसाली के साथ शूट करते समय वक्त घबराहट होती थी?
इसके जबाव में एक्ट्रैस मनीषा कोइराला ने बताया कि वे हर शॉट से पहले नर्वस होती थीं।
इसी दौरान ऋचा बाकी लोगों से पूछती हैं कि उन्होंने ‘हीरामंडी’ (Heeramandi in Kapil Show) के लिए कितने रीटेक्स लिए थे? इसके जबाव में सोनाक्षी कहती हैं कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा 12 रीटेक्स लिए थे।
इस पर ऋचा खुलासा करते हुए कहतीं हैं कि उन्होंने सीरीज के एक सीन के लिए 99 रीटेक्स लिए थे। ये सुनकर सब हैरान रह गए।
शादी करने के लिए बेताब हैं सोनाक्षी
शो (Heeramandi in Kapil Show) में कपिल एक्ट्रैस सोनाक्षी सिन्हा से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा। कपिल ने पूछा कि अब जब आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी दोनों ने शादी कर ली है तो वो कब शादी करने वाली हैं?
इस पर सोनाक्षी कहती हैं कि- ‘जले पर नमक छिड़क रहे हो।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो शादी करने के लिए बेताब हैं।
Bigg Boss OTT 3: इस बार बिग बॉस ओटीटी में तड़का लगाएंगी ये दो मशहूर एक्ट्रेस