Advertisment

Rice Products Price Hike: अब सस्ते नहीं मिलेगें पोहा-मुरमुरा, सरकार ने की 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी

चावल और इससे बने प्रोडक्ट जैसे पोहा, मुरमुरा, ज्वार, बाजरा खाने वाले उपभोक्ताओं को झटका लगा है जहां पर चावल उत्पादों और चिकन की कीमतों में 5-15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

author-image
Bansal News
Rice Products Price Hike: अब सस्ते नहीं मिलेगें पोहा-मुरमुरा, सरकार ने की 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Rice Products Hike: कोरोना काल के बाद से जहां पर मंहगाई में इजाफा हुआ है वहीं पर चावल और इससे बने प्रोडक्ट जैसे पोहा, मुरमुरा, ज्वार, बाजरा खाने वाले उपभोक्ताओं को झटका लगा है जहां पर चावल उत्पादों और चिकन की कीमतों में 5-15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Advertisment

बारिश की वजह से बढ़ें दाम

यहां पर जयराज ग्रुप के डायरेक्टर राजेश शाह ने इन दामों के बढ़ने को लेकर खुलासा किया है कि, मानसून में देरी के कारण चावल और चावल से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे पोहा और मुरमुरा की कीमतों में पिछले 2 हफ्तों में लगभग 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. ज्वार और बाजरा की कीमतें भी बढ़ी हैं, जबकि दालों और गेहूं की कीमतों में गिरावट नहीं आई है। यहां पर पर्याप्त बारिश नहीं मिलने पर कीमतें बढ़ी है।

क्या महंगी हो जाएगी दाल

यहां पर क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स के डायरेक्टर पुषन शर्मा ने मानसून की मौजूदा स्थिति को लेकर कहा कि, 7-10 दिनों की देरी से दलहनी फसलों के रकबे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जो ओवरऑल दालों में कीमतों में वृद्धि कर सकता है. धान जैसी अन्य प्रमुख फसलों के लिए, यदि बारिश पर्याप्त मात्रा में नहीं होती है तो जुलाई में, धान के रकबे और उत्पादन में गिरावट आ सकती है।

monsoon paddy agriculture monsoon in india agriculture india Chicken Price crops food price kharif crop rice procurement rice production
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें