आज 1 जुलाई को रिया चक्रवर्ती का जन्मदिन है, लेकिन ये दिन सिर्फ केक और कैंडल्स का नहीं, एक लंबी लड़ाई और संघर्ष की याद भी है। 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया अचानक पूरे देश की नजरों में आ गईं। ड्रग्स केस में नाम आया, गिरफ्तारी हुई और उन्हें भायखला जेल में 28 दिन बिताने पड़े। उसके बाद सब कुछ बदल गया। काम मिलना बंद हो गया था। उन्होंने कहा था- मुझे नहीं पता था कि करियर फिर से शुरू हो पाएगा या नहीं…मीडिया ट्रायल, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और इंडस्ट्री से दूरी, रिया ने सब कुछ झेला। लेकिन अब रिया एक नई राह पर हैं। उन्होंने हाल ही में Chapter 2 नाम से एक पॉडकास्ट शुरू किया है, जहां वो मेंटल हेल्थ और पर्सनल ग्रोथ जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। साथ ही वो अपना खुद का क्लोथिंग ब्रांड Chapter 2 Drip भी लॉन्च कर चुकी हैं। इसके अलावा रिया MTV रोडीज़ में गैंग लीडर के तौर पर भी नज़र आईं, जहां उन्होंने एक बार फिर खुद को एक मजबूत और स्वतंत्र आवाज़ के रूप में पेश किया। जन्मदिन के इस मौके पर रिया का फोकस अब सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि अपनी आवाज और अनुभव के ज़रिए एक नई पहचान बनाने पर है।