RGPV Scam: रिटायर फायनेंस कंट्रोलर वर्मा की अग्रिम जमानत खारिज, पूर्व कुलपति को जेल; रजिस्ट्रार फरार

RGPV Scam: रिटायर फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की अग्रिम जमानत भोपाल कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दी।आरजीपीवी में 19.48 करोड़ का घोटाला।

RGPV Scam: रिटायर फायनेंस कंट्रोलर वर्मा की अग्रिम जमानत खारिज, पूर्व कुलपति को जेल; रजिस्ट्रार फरार

हाइलाइट्स

  • आरजीपीवी में 19.48 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ
  • घोटाले में यूनिवर्सिटी के तत्कालीन वीसी, रजिस्ट्रार समेत कई के अफसर लिप्त
  • भोपाल कोर्ट ने शुक्रवार को ऋषिकेश वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी

RGPV Scam: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय घोटाले (RGPV Scam) के मास्टर माइंड रिटायर फाइनेंस कंट्रेालर ऋषिकेश वर्मा की भी अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई।

इससे पहले आरजीपीवी के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार गुप्ता की भी जमानत याचिका खारिज हो गई थी। फिलहाल प्रो. गुप्ता जेल में हैं।

भोपाल कोर्ट ने रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर वर्मा की जमानत खारिज की

भोपाल कोर्ट ने शुक्रवार, 12 अप्रैल को आरजीपीवी के रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

उनके खिलाफ भोपाल के गांधी नगर थाना पुलिस ने 3 मार्च को यूनिवर्सिटी के अकाउंट में स्टूडेंट्स की फीस से जमा हुए 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के मामले में FIR दर्ज की थी।

पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार रायपुर से हुए गिरफ्तार

गांधी नगर पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को 38 दिन से फरार चल रहे पूर्व कुलपति प्रो.सुनील कुमार को रायपुर से गिरफ्तार किया है।

इससे पहले 3 आरोपी आरबीएल बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर कुमार मयंक, एक्सिस बैंक पिपरिया के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर रामकुमार रघुवंशी और दलित संघ सोहागपुर के सहसचिव सुनील रघुवंशी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: RGPV: आरजीपीवी के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार निलंबित, मोहन सरकार ने निकाला आदेश

रजिस्ट्रार और रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर की तलाश जारी

गांधी नगर पुलिस ने बताया कि आरजीपीवी करप्शन केस (RGPV Scam) में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जबकि दो अन्य आरोपियों (रजिस्ट्रार राजपूत और फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस के मुताबिक मामले में दलित संघ के सचिव रतन कुमरे और कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया से भी पूछताछ होना है। लेकिन, संघ के दोनों ही सदस्य सोहागपुर से गायब हैं।

ये खबर भी पढ़ेंRGPV घोटाला: पिपरिया में ABVP की बैठक से लेकर रायपुर में पूर्व VC की गिरफ्तारी तक, जानें 55 दिनों में कब क्या हुआ

पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार समेत 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

गांधी नगर पुलिस RGPV करप्शन (RGPV Scam) केस में यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार, बैंक कर्मचारी कुमार मयंक, एक्सिस बैंक पिपरिया के तत्कालीन मैनेजर रामकुमार रघुवंशी और दलित संघ के सह सचिव सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article