Nepanagar Mafia Reward Announced : थाने पर हमला कर साथियों को छुड़ाने वाले वन माफिया पर इनाम घोषित

नेपानगर। Nepanagar Mafia Reward Announced : थाने पर हमला कर साथियों को छुड़ाने वाले माफियाओं पर इनाम घोषित कर दिया है। एसपी ने आरोपियों पर 3 लाख 35 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है, जिसमें आरोपी हेमा मेघवाल पर 95000, फूलसिंग पर 90000, रेवसिंग पर 90000 और सूड़िया पर 60000 का इनाम घोषित किया गया है।

Nepanagar Mafia Reward Announced : थाने पर हमला कर साथियों को छुड़ाने वाले वन माफिया पर इनाम घोषित

नेपानगर। Nepanagar Mafia Reward Announced : थाने पर हमला कर साथियों को छुड़ाने वाले माफियाओं पर इनाम घोषित कर दिया है। एसपी ने आरोपियों पर 3 लाख 35 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है, जिसमें आरोपी हेमा मेघवाल पर 95000, फूलसिंग पर 90000, रेवसिंग पर 90000 और सूड़िया पर 60000 का इनाम घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें-PM Modi employment fair : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीजी के 71 हजार नवनियुक्त कर्मचारियों को जॉइनिंग

हेमा मेघवाल व अन्य साथियों को छुड़ाया था

बता दें कि मध्य प्रदेश के नेपानगर पुलिस थाने में बीते दिनों करीब 60 अतिक्रमणकारियों ने हमला कर ईनामी कथित डकैत हेमा मेघवाल व अन्य साथियों को छुड़ा लिया था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़ते हुए उनपर दबिश दी जा रही है। अब इन सभी आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Bastar News : प्रियंका गांधी ने किए माई दंतेश्‍वरी के दर्शन, कार्यक्रम स्थल लालबाग पहुंचीं

बुरहानपुर के नेपानगर थाने में धारा 144 लागू की

दरअसल, इन बदमाशों के खौफ इतना है कि वारदात के बाद भारी पुलिस बल तैनात करते हुए बुरहानपुर Burhanpur के नेपानगर थाने में Nepanagar police station में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी। साथ ही डीजीपी ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एनएसए की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें-  Maihar Bageshwar Dham Katha Cancelled : मैहर में नहीं होगी बागेश्वर धाम की कथा! पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कैंसिल की

सीवल गांव के कुछ इलाकों के लिए भी खाली कराया था

वहीं आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए सीवल गांव के कुछ इलाकों के लिए भी खाली करा दिया गया था। इन आरोपियों ने थाने में घुसकर पुलिस जवानों से मारपीट की और आरोपियों के छुड़ा ले गए थे, जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ।

यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti National holiday : 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश, अंबेडकर जयंती पर रहेगी छुट्टी

थाने में घुसकर पुलिस जवानों से मारपीट

वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा गया कि थाने में घुसकर आरोपी पुलिस जवानों से मारपीट कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों को लाठियों से पीटा गया। पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए एक ईनामी डकैत सहित तीन आरोपियों को हिरासत से छुड़ाकर साथ ले गए थे। हमले में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। अब पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article