Rewa News: फीमेल डॉग ने दिया बिल्ली के बच्चे को जन्म! आवाज भी म्याऊं-म्याऊं, सोशल मीडिया पर Video वायरल

Rewa Viral Video: रामपाल पटेल के घर उनकी पेट डॉगी ने तीन बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक बच्चा तो डॉगी जैसा ही है, लेकिन दो बच्चे हुबहू बिल्ली के बच्चों की तरह हैं।

Rewa Viral Video

Rewa Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक फीमेल डॉग ने बिल्ली जैसे दिखने वाले दो पिल्लों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो रीवा जिले के गोविंदगढ़ का है।

जानकारी के मुताबिक, रामपाल पटेल के घर उनकी पेट डॉगी ने तीन बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक बच्चा तो डॉगी जैसा ही है, लेकिन दो बच्चे हुबहू बिल्ली के बच्चों की तरह हैं। वहीं, इन बच्चों की आवाज और हरकतें भी बिल्कुल बिल्ली के बच्चे जैसी हैं।

डॉक्टर्स ने दावा झुठलाया

वीडियो (Rewa Viral Video) में देखा जा सकता है कि फीमेल डॉगी अपने तीनों पिल्लों को प्यार से मुंह में पकड़कर ले जाती है। फिर साथ में तीनों को अपना दूध भी पिला रही है।

हालांकि, रीवा के वेटनरी वरिष्ठ डॉक्टर अनवर खान ने कहा कि ऐसा विज्ञान में संभव ही नहीं है, उन्होंने बताया कि जांच में यह साफ हो गया है कि बिल्ली के बच्चे थोड़े दिन पहले जन्में थे, जिनकी आंख खुल चुकी है और वे थोड़े बड़े हैं। जबकि फीमेल डॉग ने हाल ही में अपने बच्चों को जन्म दिया है, जिनकी आंख भी नहीं खुली है।

ये भी पढ़ें:  Rewa Regional Industry Conclave: पतंजलि 1000 करोड़ फूड इंडस्ट्री में करेगा निवेश

इसके अलावा कुत्ता और बिल्ली अलग-अलग प्रजाति के जानवर हैं। इसलिए फीमेल डॉग से बिल्ली के बच्चे पैदा नहीं हो सकते। उन्होंने अनुमान लगाया कि हो सकता है किसी ने बिल्ली के बच्चों को फीमेल डॉग के पास छोड़ दिया हो। फीमेल डॉग ने उन्हें अपना समझकर पालना शुरू कर दिया हो।

घटना देखने पहुंच रहे लोग

इस घटना ने लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया है, वहीं कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। विज्ञान इसे असंभव बता रहा है। गांव वाले इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना की वजह जानने के लिए और जांच पड़ताल की जरुरत है।

ये भी पढ़ें: REWA: MP की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव आज, 10 राज्यों के 2500 से ज्यादा उद्यमी लेंगे हिस्सा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article