रीवा में 2 मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट: डिप्टी CM शुक्ल ने कहा-सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं के विस्तार को सरकार प्रतिबद्ध

Madhya Pradesh Rewa Super Specialty Hospital Kidney Transplant Update: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रीवा में सफल दोहरे किडनी प्रत्यारोपण के लिए संपूर्ण चिकित्सा टीम को बधाई दी है।

Rewa Kidney Transplant

Rewa Kidney Transplant: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रीवा में सफल दोहरे किडनी प्रत्यारोपण के लिए संपूर्ण चिकित्सा टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदूर क्षेत्रों तक सशक्त और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सफलता राज्य के हर हिस्से में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं को विस्तार देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रीवा में यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने का कार्य करेगी।

डिप्टी सीएम शुक्ल ने यह भी कहा

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, राज्य सरकार अंग प्रत्यारोपण जैसे जटिल चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक संसाधनों और विशेषज्ञता को हर मेडिकल संस्थान में सुलभ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने इस उपलब्धि को रीवा और पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताते हुए टीम की मेहनत और समर्पण की सराहना की।

दो मरीजों का सफल किडनी प्रत्यारोपण

उल्लेखनीय है कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रीवा में ट्रांसप्लांट फिजिशियन और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रोहन द्विवेदी और ट्रांसप्लांट सर्जन एवं यूरोलॉजिस्ट डॉ. पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक ही दिन में दो मरीजों का सफलतापूर्वक किडनी प्रत्यारोपण (kidney transplant) किया गया। इनमें से एक महिला मरीज को उनकी मां द्वारा और एक पुरुष मरीज को उनके बड़े भाई द्वारा किडनी दान की गई। दोनों मरीज स्वस्थ हैं और 17 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल में भक्तों के साथ ठगी: पुरोहित ने जल चढ़वाने के लिए पैसे मांगे, कलेक्टर नीरज सिंह ने रंगे हाथ पकड़ा

इनकी भी रही अहम भूमिका

इस किडनी ट्रांसप्लांट में यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. आशीष घनघोरिया, डॉ. बृजेश तिवारी और डॉ. विजय शुक्ला, निश्चेतना विभाग के डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, और डॉ. एल. पी. सिंह सहित ओटी और केटीयू स्टाफ ने इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: MP News:टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, नल-जल योजना में घोटाले का आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article