रीवा में PWD के सब इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया: बिल पास करने के बदले मांगे थे रुपए 1.42 लाख

Rewa Sub Engineer Bribe Case: रीवा में PWD के सब इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया: बिल पास करने के बदले मांगे थे रुपए 1.42 लाख

रीवा में PWD के सब इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया: बिल पास करने के बदले मांगे थे रुपए 1.42 लाख

Rewa Sub Engineer Bribe Case: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में PWD विभाग के सब इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद में तैनात उप यंत्री अनुराग पांडे ने ग्राम पंचायत करौंधी में किए गए निर्माण कार्यों और चल रहे कार्यों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उसने इस रकम की पहली किस्त 20 हजार रुपये रीवा स्थित अपने निजी ऑफिस में लेते हुए लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1882133329555918943

बिल पास करने के बदले मांगे थे 1.42 लाख रुपए

लोकायुक्त डीएसपी प्रमेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि रायपुर कर्चुलियान जनपद के करौदी गांव के सरपंच द्वारा स्टॉक डैम और अन्य कार्यों के लिए 5 लाख 30 हजार रुपए का बिल पास किया गया था। सरपंच पति लगातार सब इंजीनियर से कार्यों की सीसी कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सब इंजीनियर ने कमीशन के रूप में 1 लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

20 हजार देते रंगे हाथ धराया 

सरपंच पति सुशील कुमार ने बताया कि उनके गांव में बाउंड्री और चेक डैम के निर्माण कार्य चल रहे हैं, और नाली निर्माण के तीन काम पहले ही पूरे हो चुके हैं, जिनकी कुल लागत करीब 12 लाख रुपये थी। उन्होंने कहा कि यहां तैनात उप यंत्री अनुराग पांडे, जो किए गए काम और बाउंड्री चेक डैम के निर्माण कार्य के मूल्यांकन सीसी के बदले, लंबे समय से 1 लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस वजह से उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। लोकायुक्त ने जाल बिछाया और 20 हजार रुपए रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

यह भी पढ़ें: MP में गणतंत्र दिवस पर कौन कहां करेगा झंडावंदन: शहीदों की याद में 30 जनवरी को प्रदेश में 2 मिनिट का मौन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article