MP की सबसे बड़ी टनल में अचानक लगी आग: Rewa-Sidhi Mohania Tunnel की सभी 7 तरफ की कनेक्टिविटी में हर तरफ धुआं-धुआं

Rewa-Sidhi Mohania Tunnel Fire: एमपी की सबसे बड़ी सुरंग रीवा-सीधी मोहनिया टनल में भीषण आग से भरा धुआं-धुआं

MP की सबसे बड़ी टनल में अचानक लगी आग: Rewa-Sidhi Mohania Tunnel की सभी 7 तरफ की कनेक्टिविटी में हर तरफ धुआं-धुआं

Rewa-Sidhi Mohania Tunnel Fire: मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी रीवा-सीधी टनल में गुरूवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिससे टनल के 7 तरफ की कनेक्टिवटी प्रभावित हुई और ट्रैफिक जाम हो गया। घटना से टनल के अंदर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। टनल के अंदर एक बल्कर ट्रक में आग लग गई थी।

जिससे वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग लगने से टनल में धुआं भर गया और दोनों ओर धुएं के गुबार निकलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

[video width="848" height="478" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/kyxt_c4Hwe5sFkT3-1.mp4"][/video]

टनल में सांस लेने में होने लगी थी प्रॉब्लम

दरअसल मोहनिया टनल (Rewa Sidhi Mohania Tunnel) के रीवा तरफ वाले रोड पर एक बल्कर ट्रक में अचानक आग लग गई। टनल के अंदर ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई और कुछ ही देर मे पूरी टनल धुएं से भर गई। घटना का पता चलते ही टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड व रीवा के गुढ़ थाने के पुलिसकर्मी और सीधी जिले के चुरहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

टनल में धुंआ भरा होने के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके कारण आग बुझाने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया। करीब 1 घंटे बाद लोगों की आवाजाही शुरू हुई। इसके बाद धीरे-धीरे टनल का धुआं समाप्त हुआ और वाहनों का सामान्य परिवहन फिर से शुरू हो गया।

टनल के भीतर 7 जगह कनेक्टिविटी

रीवा-सीधी मोहनिया टनल की लंबाई 2.28 किलोमीटर की है। यह ट्विन ट्यूब टनल छह लेन की है जिसमें दोनों टनलों के बीच सात जगह कनेक्टिविटी है। इस कारण एक टनल से धुंआ दूसरे में भी भर गया धीर-धीरे पूरी टनल धुएं से भर गईं। जिसकी वजह से दोनों टनलों से आवाजाही बंद हो गई। वहीं फायर ब्रिगेड के साथ आए कर्मचारियों को भी अंदर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई।

यह भी पढ़ें:  महंगाई भत्ता: कल सरकार से गुहार लगाएंगे मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी, DA केंद्र के समान करने की मांग
कोई जनहानि नहीं ट्रक जलकर खाक

गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के कुछ मिनट के भीतर ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया था। दोपहर में बल्कर की टनल में टक्कर की वजह से अचानक आग लग गई। हालांकि किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है। वाहन के आगे के ट्रक और कुछ हिस्सा जला। इस घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:  इंदौर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में भेदभाव: महापौर बोले हमारे ही बाजार दिखते हैं, खजराना, बम्बई बाजार जाओ
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article