REWA Sarpanch Husband Murder : सरपंच पति की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला आया सामने,ग्रामीणों का चक्काजाम

REWA: रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत पोल्ट्री फार्म में सरपंच पति को करंट के झटके देकर जिंदा जला दिया है। सूत्रों की मानें तो रातभर घर नहीं पहुंचने पर परिजन शुक्रवार की सुबह पोल्टी फार्म पहुंचे। वहां देखा कि कुर्सी सहित कोई जिंदा जला है। वाहन आदि मौके पर मिलने पर सरपंच पति की हत्या होना प्रतीत हुई। ऐसे में तुरंत डायल 100 व जनेह पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के बाद एसडीओपी समरजीत सिंह और थाना प्रभारी अनुराग अवस्थी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वहीं एहतियात के तौर पर आसपास के थानों का पुलिस बल बुला लिया है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। फिलहाल एएसपी विवेक कुमार लाल मौके पर पहुंच गए है।REWA Sarpanch Husband Murder
ये है मामला REWA Sarpanch Husband Murder
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि पनासी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच बृजराज कुमारी के पति जीतेन्द्र सिंह की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई है। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात आरोपियों ने चुनावी रंजिश को लेकर वारदात की है। बड़े बवाल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक सरपंच पति की लाश घटनास्थल पर ही पड़ी है। इधर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर फॉरेंसिक यूनिट को मौके पर भेजा गया है।
एएसपी दे रहे समझाइश
सरपंच पति को जिंदा जला देने की जानकारी से सैकड़ों समर्थक पोल्ट्री फार्म में पहुंच गए है। एएसपी विवेक कुमार ग्रामीणों की समझाइश देकर जल्द आरोपियों को पकड़े का आश्वासन दे रहे है। फिर भी ग्रामीण सड़क से नहीं हट रहे है। गांव वालों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एसडीएम सहित तहसीलदार को मौके पर बुलाया है। चर्चा है कि आधी रात अज्ञात आरोपियों ने कुर्सी में बैठाकर पहले करंट लगाया है। फिर साक्ष्य मिटाने के लिए केरोसिन डालकर जला दिया है। REWA Sarpanch Husband Murder
0 Comments