Rewa Road Project Update: रीवा-सिंगरौली 4 लेन जून 2025 में होगा पूरा, जाने रीवा बायपास पूरा होने की डेडलाइन

Rewa Road Project Update; सीधी-सिंगरौली मार्ग का निर्माण काम 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। रीवा बायपास का काम अगले दो साल में पूर्ण होगा।

Rewa Road Project Update: रीवा-सिंगरौली 4 लेन जून 2025 में होगा पूरा, जाने रीवा बायपास पूरा होने की डेडलाइन

Rewa Road Project Update: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा संभाग में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सड़क परियोजनाओं की मंगलवार को मंत्रालय में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजना में गुणवत्ता और समय का खास ध्यान रखा जाएगा। ताकि जनता को इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का जल्द लाभ मिले।

उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने सीधी से सिंगरौली चार लेन (105.59 किमी) और रीवा बायपास (19.20 किमी) के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित डेडलाइन में कार्यों को पूरा किया जाए।

30 जून तक पूरा होगा काम

सीधी-सिंगरौली मार्ग का निर्माण काम 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। रीवा बायपास का काम अगले दो साल में पूर्ण होगा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के मद्देनजर सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने के निर्देश दिए।

publive-image

उन्होंने रीवा-शहडोल मार्ग (टेटका मोड़ तक एसएच 57) की समीक्षा की। उन्होंने वन विभाग द्वारा पहले से स्वीकृत मार्ग के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को जल्द करने के निर्देश दिए। बैठक में एमडी एमपीआरडीसी अविनाश लवानिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

नितीन गडकरी ने चार लेन की दी थी स्वीकृति

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने रीवा-सीधी सड़क को चार लेन करने की स्वकृति देते हुए रीवा बायपास को चार लेन करने की घोषणा की थी। रीवा के 19 किमी लंबे दो लेन बायपास के चार लेन होने से मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश तक का सफर आसान होगा।

रीवा बायपास से सतना से चुरहट होते हुए प्रयागराज और वाराणसी से सड़क संपर्क बेहतर होगा। फोरलेन के साथ नीचे रोड का टू लेन होगा। चौड़ी सड़क होने से दुर्घटनाएं कम होंगी।

रीवा बायपास

  • एनएच 30 पर बायपास बनेगा
  • रतहरा चौक से चुरहट चौक रोड सेक्शन में बायपास बनेगा
  • 434.98 करोड़ रुपये की लागत
  • 19.20 किमी लंबाई होगी
  • चार लेन का रीवा बायपास होगा
  • लिंक रोड चौड़ी होगी

यह भी पढ़ें- 

अनुकंपा नियुक्ति को लेकर एमपी हाईकोर्ट का फैसला, इन लोगों नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

एमपी के इस गांव में आदमखोर तेंदुए की दहशत, ड्रोन से हो रही निगरानी, जाल लेकर जंगल पहुंचे भाजपा नेता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article