MP News: ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से ASI की मौत, एक महीने बाद होना था रिटायरमेंट

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में ASI नरेश प्रसाद मिश्रा की मौत हो गई। वे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल लौट रहे थे इस दौरान हादसा हो गया। वे एक माह बाद रिटायर होने वाले थे।

MP News: ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से ASI की मौत, एक महीने बाद होना था रिटायरमेंट
हाइलाइट्स
  • ड्यूटी पर लौटते वक्त ट्रेन हादसे का शिकार हुए ASI
  • रीवा में ट्रेन पर चढ़ने के पैर फिसलने से एसआई की मौत
  • एक महीने रिटायर होने वाले थे ASI नरेश प्रसाद मिश्रा

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से बेहद दुखद घटना सामने आई, यहां पुलिस विभाग के एएसआई की रेवांचल एक्सप्रेस में चढ़ते के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गई। ASI ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए भोपाल लौट रहे थे, इस दौरान रीवा रेलवे स्टेशन पर जल्दीबाजी में ट्रेन में चढ़ने लगे, तभी पैर फिसलने के कारण वे नीचे गिरे और ट्रेन के नीचे आ गए। ASI नरेश प्रसाद मिश्रा एक महीने बाद सेवानिवृत होने वाले थे। इस हादसे के बाद पूरे परिवार और पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई।

ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि 62 वर्षीय एएसआई नरेश प्रसाद मिश्रा, जो मूल रूप से रीवा जिले के मनगवां के निवासी थे, वे वर्तमान में भोपाल पुलिस विभाग में पदस्थ थे। वे कुछ दिनों पहले ही छुट्टियों पर अपने घर आए थे और अब ड्यूटी पर लौटने के लिए शुक्रवार रात को
रेवांचल एक्सप्रेस पकड़ने रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी और अधिकांश यात्री बैठ चुके थे। एएसआई मिश्रा भी जल्दी में ट्रेन में चढ़ने लगे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे गिर पड़े। उनके गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई, ट्रेन के नीचे आने से उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर GRP की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के जवानों ने उन्हें पटरी से उठाकर उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा इतने अचानक हुआ कि वहां मौजूद यात्री भी स्तब्ध रह गए। ट्रेन से गिरने के बाद उन्हें गंभीर चोट आई थी।

ये खबर भी पढ़ें...  छतरपुर में बदहाली: बकस्वाहा में डॉक्टर ने खुद खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, मीडिया से कहा- खबर निकालिए, स्टाफ नहीं है

भोपाल के थाने में पदस्थ थे ASI मिश्रा

जीआरपी थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने बताया कि घटना के बाद एएसआई के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है कि ASI नरेश प्रसाद मिश्रा भोपाल के थाने में पदस्थ थे। और ड्यूटी के लिए भोपाल जा रहे थे, इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। वे एक माह बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने वाले थे। नरेश प्रसाद मिश्रा की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।

MP में आए 229 पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक छोड़ना होगा भारत, इंदौर में 18 की पहचान

publive-image

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देश में गम और गुस्सा है। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी अल्पकालिक वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके तहत मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में रह रहे पाक नागरिकों को 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस खबर को पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article