Rewa Fire News : मध्य प्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आई है। रीवा के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के घर में भीषण आग लग गई है। आग से घर का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग की जानकारी लगते ही इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर आग को बुझाने का प्रयास फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा किया गया। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। फिलहाल, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वही घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।