Rewa New : मध्यप्रदेश के रीवा जिले की एक युवती पाकिस्तान के एक लड़के के प्यार में ऐसी डूबी की उसने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी से शादी करने की ठान ली। युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागर अमृतसर की अटारी बार्डर जा पहुंची। लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो पंजाब पलिस ने युवती को अटारी बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। वही रीवा पुलिस को पता चला की युवती को अटारी बार्डर पर गिरफ्तार कर लिया है तो उसे लेने रवाना हो गई। पुलिस युवती को सोमवार को रीवा लेकर आएगी।
पाकिस्तान जा रही थी युवती
खबरों के अनुसार युवती अपने प्रेमी से मिलने और शादी करने के लिए पाकिस्तान जा रही थी। लेकिन वह पाकिस्तान पहुंचती उससे पहले पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवती सोशल साइट्स के माध्यम से पाकिस्तान के एक युवक के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया था। युवती ने पाकिस्तानी युवक से शादी की मंशा रखते हुए रीवा से पासपोर्ट भी बनवाया। बताया जा रहा है पाकिस्तान निवासी दिलशाद द्वारा युवती का वीजा बनवाया गया था।
ऐसे पकड़ में आई युवती
पुलिस के अनुसार युवती एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है। युवती का नाम फिजा बताया जा रहा है। युवती 14 जून को बिना बताए गायब हो गई थी। उसके घर से उसका पासपोर्ट भी गायब था। परिजनों ने युवती की काफी तलाश की लेकन युवती का पता नही चला। इसके बाद परिजनों ने उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराईं। युवती के गायब होने के बाद युवती के परिजनों को पाकिस्तान से कुछ फोन आए। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की युवती पाकिस्तान के किसी युवक के संपर्क में है। जांच में यह भी पता चला की युवती ने दो महीने पहले ही पासपोर्ट बनवा लिया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया और सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को सूचित किया था। उसके बाद सूचना मिली की युवती को अटारी बार्डर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रीवा पुलिस युवती को वापस ले जाने के लिए अमृतसर पहुंच गई है।