Rewa Murder : देवर-भाभी का इश्क, और समोसे की चटनी ने ले ली पति की जान

Rewa Murder : देवर-भाभी का इश्क, और समोसे की चटनी ने ले ली पति की जान

Rewa Murder : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से रिश्तों को तारतार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां देवर के प्यार में पागल एक महिला ने अपने ही पति को मौत की सजा दे दी। महिला ने अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। पति की हत्या करने के बाद लाश को भूसे के ढेर में करीब बीते 17 महीनों से छुपाकर रखा था। लेकिन जब भूसा खत्म होने लगा तो महिला और उसके देवर ने सिर कटी लाश को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया। इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हो सका। पुलिस ने मामले में महिला और उसके देवर को हिरासत में ले लिया है। जबकि हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी फरार चल रहे है।

समोसे की चटनी में मिलाया जहर

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की रामसुशील से चार साल पहले दूसरी शादी हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच आपसी कलह होने लगी। जिसकें बाद कलह से परेशान महिला को चाचा ससुर के लड़के गुलाब से प्यार हो गया। जब देवर और भाभी के इश्क की खबर पति को लगी तो दोंनों में काफी झगड़ा होने लगा। एक दिन महिला ने देवर की बातों में आकर अपने पति को समोसे की चटनी में जहर मिलाकर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद देवर ने लाश का गला काटकर उसके शव को बोरे में डालकर अपने चाचा के खेत में भूसे के ढेर में छुपा दिया। मृतक की लाश करीब 17 महीनों तक भूसे के ढ़ेर में रखी रही, लेकिन जब भूसा खत्म होने लगा तो देवर ने लाश को दिवाली के समय एक के ही एक नाले में फेंक दिया।

ऐसे हुआ खुलासा

जब गांव वालों ने नाले में लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के शव को जांच के लिए भेजा, जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला की शव किसी 35 साल के आसपास के युवक का है। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए पता लगाया तो मृतक की पहचान उमरी श्रीपत निवासी रामसुशील पाल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने गांववालों से पूछताछ की तो पता चला कि उसकी पत्नी गांव में दिखाई नहीं दे रही है। साथ ही पुलिस को बताया की पति पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होता था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। दोंनों ने हत्या की बात कबूल ली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article