Rewa Lekhpal Sleeping: रीवा के CMHO ऑफिस में आराम फरमाते दिखे लेखपाल संतोष तिवारी, कांग्रेस बोली-सरकारी दामाद

Rewa Lekhpal Sleeping Photo Viral: रीवा के CMHO ऑफिस से एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल संतोष तिवारी सोफे पर सोते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने सरकारी दामाद कहकर तंज कसा है।

Rewa Lekhapal Santosh Tiwari sleeping photo viral hindi news

हाइलाइट्स

  • रीवा के जिला लेखपाल की फोटो वायरल
  • CMHO ऑफिस में सोते दिखे संतोष तिवारी
  • लेखपाल ने पहले दबंगई दिखाई, फिर दी सफाई

Rewa Lekhpal Sleeping Photo Viral: रीवा के CMHO ऑफिस से जिला लेखपाल संतोष तिवारी की फोटो वायरल हुई है। संतोष तिवारी ड्यूटी के दौरान आराम से सोते नजर आ रहे हैं। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो बुधवार को सामने आई। बताया जा रहा है कि उनकी फोटो ऑफिस के दूसरे कर्मचारियों ने खींची थी।

दफ्तर में आराम फरमाते हुए लेखपाल संतोष तिवारी

[caption id="attachment_901597" align="alignnone" width="1029"]Rewa Lekhapal Sleeping Photo Viral रीवा जिला लेखापाल संतोष तिवारी[/caption]

संतोष तिवारी बोले- 'किसी से डरने की जरूरत नहीं'

सूत्रों के मुताबिक लेखपाल ने जब CMHO कार्यालय के चेंबर को सोने के लिए इस्तेमाल किया तो दूसरे कर्मचारियों ने उन्हें टोका। उनसे कहा गया कि ये कार्यालय है, नींद पूरी करने की जगह नहीं। इस पर लेखपाल संतोष तिवारी ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं। ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

लेखपाल ने दी सफाई

मामले ने जब तूल पकड़ा तो लेखपाल ने सफाई दी कि उनका स्वास्थ्य खराब है। वहीं कांग्रेस ने इसे बहाना बताते हुए सवाल उठाए। कांग्रेस ने तर्क दिया कि अगर स्वास्थ्य खराब होता तो घर या चिकित्सालय में होते।

कांग्रेस ने कसा तंज, कहा-सरकारी दामाद

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से ये अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी टाइम में आराम फरमा रहे हैं। उन्हें देखकर यह समझ आता है कि आखिरकार जनता आज क्यों परेशान और त्रस्त है। जनता क्यों अधिकारियों के दफ्तरों के भीतर घंटों इंतजार करने को मजबूर है, क्योंकि ये AC चलाकर भीतर आराम से सो रहे हैं। इन्हें जनता की फिक्र नहीं ये सरकारी दामाद हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सिंगरौली में बैंक कर्मचारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

प्रशासन ने चुप्पी साधी

लेखपाल की सोते हुए फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) समेत दूसरे अधिकारियों ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भोपाल निजी स्कूल संचालकों का प्रोटेस्ट, RTE के रीइंबर्समेंट की मांग, भूख हड़ताल की चेतावनी

Bhopal Private School Protest: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों की फीसपू्र्ति की मांग को लेकर भोपाल में प्रोटेस्ट हुआ। आरटीई के रीइंबर्समेंट के भुगतान की मांग को लेकर भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र परिसर में बैठ गए। भुगतान का लिखित पत्र मिलने तक कार्यालय परिसर में डटे रहने पर अड़े। निजी स्कूल संचालकों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article