रील बनाने की बीमारी समाज में तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे अब पुलिस विभाग भी अछूता नहीं रहा। इसी क्रम में रीवा में एक एएसआई की बाबू-सोना वाली रील सामने आई है। रील के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
सहायक उप निरीक्षक रामपाल दाहिया ने वर्दी में रील तैयार कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो वायरल हो गई। वायरल वीडियो में एएसआई सड़क पर बाइक से जा रहे एक युवक को चैकिंग के लिए रोकते हैं। फिर वह युवक खुद को छुड़वाने के लिए अपनी महिला मित्र से उसकी बात कराता है। एएसआई और युवती की बातचीत का लंबा दौर चलता है। युवक गिड़गिड़ाता है कि पंद्रह मिनट हो गए। बातचीत का दौर फिर भी जारी रहता है। एएसआई कहता है कि अब वह मेरी बाबू है।