Rewa Kachcha Makaan Dhaha : तेज बारिश के चलते ढहा कच्चा मकान ,बच्चे समेत चार लोगों की मौत

जिले में भारी बारिश का कहर देखने Rewa Kachcha Makaan Dhaha को मिल रहा है। तेज बारिश के चलते यहां एक कच्चा मकान ढह गया

Rewa Kachcha Makaan Dhaha : तेज बारिश के चलते ढहा कच्चा मकान ,बच्चे समेत चार लोगों की मौत

रीवा। जिले में भारी बारिश का कहर देखने Rewa Kachcha Makaan Dhaha को मिल रहा है। तेज बारिश के चलते यहां एक कच्चा मकान ढह गया। मनगवां थाना इलाके के वहेरा घुचियारी गांव की ये घटना है। जहां हादसे में बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

लोगों के दबे होने की आशंका
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। फिलहाल मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है।

फिलहाल बचाव कार्य जारी
जानकारी के अनुसार गढ़ थाना के ग्राम बहेरा घुचियारी गांव में तेज बारिश के चलते मकान ढहा। जिसमें आधा दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि सड़क नहीं होने से प्रशासनिक अमले को पहुचने में कठिनाई हो रही है । ग्रामीणों की मदत से फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article