Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में 48 घंटों से खाद की लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज, कालाबाजारी पर भड़के तो पीटा

Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में खाद की लाइन में लगे किसानों पर पुलिस ने मंगलवार देर रात लाठीचार्ज कर दिया। 48 घंटे से लाइन में लगे किसान खाद कालाबाजारी पर भड़क गए थे।

Rewa Fertilizer Shortage farmer lathicharge line 48 hours police hindi news

हाइलाइट्स

  • रीवा में खाद की किल्लत
  • परेशान किसानों ने की नारेबाजी
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में खाद की कमी से परेशान किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। करहिया मंडी में किसान 48 घंटों से लाइन में लगे थे। उन्होंने खाद की कालाबाजारी को लेकर नारेबाजी की तो पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया। कई किसान घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि हालात काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

[caption id="attachment_888549" align="alignnone" width="984"]Rewa farmer lathicharge किसानों पर लाठीचार्ज[/caption]

48 घंटों से लाइन में लगे थे किसान

रीवा समेत आसपास के इलाकों के किसान खाद के लिए 24 से 48 घंटों से लाइन में लगे थे। मंगलवार शाम को जब काउंटर बंद कर दिया गया तो नाराज किसानों ने विरोध जताया। इसके बाद हालात बिगड़ गए।

[caption id="attachment_888548" align="alignnone" width="886"]Rewa farmer lathicharge Hindi news किसानों को खदेड़ती पुलिस[/caption]

किसानों ने लगाया खाद की कालाबाजारी का आरोप

किसान हरीश प्रजापति का आरोप है कि कई जगहों पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। खाद या तो ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है या फिर खास किसानों को दी जा रही है। बाकी के किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि 48 घंटों तक लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल रही, फसल प्रभावित हो रही है।

कई जगहों पर बुरे हालात

रीवा के गुढ़, जवां, त्योंथर, सेमरिया और मनगवां में भी खाद की किल्लत है। किसान बारिश-धूप की परवाह किए बिना लाइन में लगे हैं। किसान कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। खाद नहीं मिलने से फसलें सूखने की कगार पर हैं।

पुलिस की निगरानी में बंटा खाद

रीवा में किसान एक बोरी यूरिया के लिए भूखा-प्यासा डटा है। खाद का रैक आने की खबर सुनकर किसान और महिलाएं लाइन लगाकर खड़े हो गए। प्रशासन को पुलिस फोर्स और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगानी पड़ी। तब जाकर हालात कुछ काबू में आए।

ये खबर भी पढ़ें:इंदौर के MY अस्पताल में एक नवजात की मौत, चूहे ने कुतरे थे हाथ, 3 अधिकारियों पर एक्शन

नायब तहसीलदार ने ये कहा

नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने कहा कि मौजूदा समय में 80 टन खाद का स्टॉक है। खाद वितरण के लिए 3 काउंटर बनाए हैं। तीनों काउंटर से खाद दे रहे हैं। किसानों को रकबे के हिसाब से खाद बांटी जा रही है। किसानों को लग रहा है कि खाद की उपलब्धता खत्म हो जाएगी, इसलिए एक साथ ज्यादा संख्या में किसान खाद वितरण केंद्र में पहुंच रहे हैं।

MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश में 25 एडिशनल SP और DSP के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट

MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। MP पुलिस में 25 एडिशनल एसपी और DSP के ट्रांसफर किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article