Rewa KP Tripathi Apology: लेडी CSP को असंवेदनशील औरत कहने वाले पूर्व MLA केपी त्रिपाठी को फटकार, संगठन से मिली ये हिदायत

रीवा में पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने CSP रितु उपाध्याय को अपमानित किया था। वीडियो वायरल होने पर BJP ने उन्हें तलब कर फटकार लगाई। त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर मांगी माफी है।

Rewa KP Tripathi Apology: लेडी CSP को असंवेदनशील औरत कहने वाले पूर्व MLA केपी त्रिपाठी को फटकार, संगठन से मिली ये हिदायत

Rewa Former BJP MLA KP Tripathi Apology: इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बाद अब बीजेपी संगठन ने अब बदजुबानी को लेकर रीवा के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी को भी कड़ी फटकार लगाई है। रीवा में महिला पुलिस अधिकारी रितु उपाध्याय को 'असंवेदनशील औरत' कहने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने त्रिपाठी को फटकारा और सख्त हिदायत दी है। केपी त्रिपाठी ने मामले में माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की है।

महिला अधिकारी से किया था अभद्र व्यवहार

दरअसल, रीवा जिले में एक मारपीट मामले में कांग्रेस कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने पर हंगामा हुआ था। चोरहटा थाने में सेमरिया से BJP के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने धरना देते हुए पुलिस प्रशासन से विवाद किया। इस दौरान केपी त्रिपाठी ने CSP रितु उपाध्याय को "असंवेदनशील औरत" कहकर अपमानित किया था। विवाद बढ़ने पर थाना प्रभारी को हाथ जोड़ना पड़ा था।

publive-image

वीडियो वायरल, कांग्रेस ने उठाई कार्रवाई की मांग

केपी त्रिपाठी और समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ FIR नहीं होने पर पुलिस पर आरोप लगाए थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें त्रिपाठी CSP रितु उपाध्याय से बदसलूकी करते नजर आए। विपक्षी कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...बेटे की करतूत के लिए विधायक गोलू शुक्ला को संगठन की फटकार, खंडेलवाल ने दी कड़ी चेतावनी

बीजेपी नेतृत्व ने लिया संज्ञान, त्रिपाठी को किया तलब

इस विवाद के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी को पार्टी कार्यालय बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी प्रकार की महिला विरोधी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...कांग्रेस MLA पर FIR कराने की मांग को लेकर हंगामा, बीजेपी के पूर्व विधायक ने CSP को कहा-असंवेदनशील औरत

केपी त्रिपाठी ने मांगी माफी

संगठन के दबाव के बाद केपी त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने तीन बार अपनी गलती स्वीकारी। उन्होंने कहा, “मैंने CSP रितु उपाध्याय के लिए हल्के शब्दों का उपयोग किया, इसके लिए समाज और अधिकारी से क्षमा मांगता हूं। भविष्य में ऐसा नहीं होगा।”

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article