Rewa Congress Protest:कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह में सरकार पर निशाना,कमिश्नर कार्यालय में घुसने पर पुलिस से धक्कामुक्की

Rewa Congress Protest: मध्यप्रदेश के रीवा में 12 अगस्त कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह नाम से महंगाई और महिला अत्याचार समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कमिश्नर कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों और पुलिस में धक्कामुक्की।

Rewa Congress Protest

Rewa Congress Protest

Rewa Congress Protest Nyay Satyagraha: मध्यप्रदेश के रीवा में मंगलवार, 12 अगस्त कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह नाम से महंगाई और महिला अत्याचार समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कमिश्नर से मिलने को लेकर कांग्रेसी और पुलिस में खूब धक्कामुक्की हुई। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद थे।

कांग्रेसियों और पुलिस में धक्कामुक्की

मध्यप्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ कांग्रेसी पद्मकर पार्क में एकत्रित हुए थे। यहां कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद कांग्रेसी कमिश्नर से मिलने कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया।

इसके बाद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच बहस और झड़प हो गई। इस मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी मौजूद थे। धक्कामुक्की के बाद कांग्रेसी कमिश्रर कार्यालय में घुस गए। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

इन मुद्दो को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

  • किसानों को खाद न मिलना
  • महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध
  • कांग्रेस नेताओं पर दर्ज एफआईआर
  • युवाओं में बढ़ती नशे की लत
  • वोट चोरी का राष्ट्रीय मुद्दा
  • महंगाई और बेरोजगारी

कांग्रेसी बोले- जनहित की लड़ाई लड़ रहे

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे अपनी मांगों से कमिश्नर को अवगत कराना चाहते थे, लेकिन सीएसपी राजीव पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत और अन्य पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया। इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। उन्होंने कहा, हम जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध किया।

[caption id="attachment_876466" align="alignnone" width="989"]publive-image रीवा में कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य नेता।[/caption]

सिंघार बोले- नशे पर कार्रवाई नहीं हो रही

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने कहा, यह आंदोलन किसानों, मजदूरों, युवाओं, व्यापारियों और आम जनता के हित में है। उनका कहना था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के हालात चरम पर हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रीवा में नशीली सिरप की अवैध बिक्री और पुलिस की निष्क्रियता पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, यह तो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है, जो साथ में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। यहां जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जहां जाओ वहीं पर इसकी (नशीले सिरप) बोतल पड़ी दिखाई दे जाएगी। मुझे पार्टी के साथियों ने बताया है कि नशे की अवैध बिक्री में पुलिस के बड़े अफसरों की भी संलिप्तता है।

कांग्रेसी बोले- जनहित की लड़ाई लड़ रहे

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे अपनी मांगों से कमिश्नर को अवगत कराना चाहते थे, लेकिन सीएसपी राजीव पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत और अन्य पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया। इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। उन्होंने कहा, हम जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध किया।

[caption id="attachment_876467" align="alignnone" width="988"]publive-image नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का स्वागत करते कांग्रेस के नेता।[/caption]

सिंघार बोले- नशे पर कार्रवाई नहीं हो रही

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने कहा, यह आंदोलन किसानों, मजदूरों, युवाओं, व्यापारियों और आम जनता के हित में है। उनका कहना था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के हालात चरम पर हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रीवा में नशीली सिरप की अवैध बिक्री और पुलिस की निष्क्रियता पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, यह तो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का गृह जिला है, जो साथ में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। यहां जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जहां जाओ वहीं पर इसकी (नशीले सिरप) बोतल पड़ी दिखाई दे जाएगी। मुझे पार्टी के साथियों ने बताया है कि नशे की अवैध बिक्री में पुलिस के बड़े अफसरों की भी संलिप्तता है।

किसानों खाद नहीं मिल रही

सिंघार ने कहा कि रीवा जिले के किसानों बताया कि कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही। खाद नहीं मिल पाने से खेती प्रभावित हो रही है। सरकार की किसानों को लेकर नीति क्या है? स्पष्ट करना चाहिए।

बोले- फर्जी वोटिंग से बनी प्रदेश में सरकार

नेता प्रतिपक्ष सिंगार ने कहा कि देशभर में फर्जी वोटिंग के मुद्दे को लेकर विरोध चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी फर्जी वोटिंग के दम पर चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सरकार बना रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी के 160 से अधिक विधायक फर्जी वोटिंग से जीते हैं। इसी तरह से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में 13 अगस्त को गुल रहेगी बिजली; साकेत नगर, अलकापुरी-सूरजनगर में भी सप्लाई नहीं

पीसीसी चीफ बोले-फर्जी मुकदमों से आवाज दबाई जा रही

पीसीसी जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार और पुलिस कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस पदाधिकारियों पर फर्जी मुकदमे लाद रही और उनकी आवाज को दबाना चाहती है। लगातार पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धमकियां दे रही है। वहीं फर्जी वोटिंग से सत्ता की मलाई खाई जा रही है। जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी, वह असलियत जान चुकी है।

सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल ने कहा, मध्यप्रदेश रेप के मामले में सबसे आगे निकल चुका है। मध्यप्रदेश में रेप के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यह पुलिस और सरकार की नाकामी का परिणाम है।

ये भी पढ़ें: MP Paramedical College Case: मप्र में 21 हजार छात्रों के अवैध दाखिले, पैरामेडिकल काउंसिल पर झूठा हलफनामा देने का आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article