Rewa-Bilaspur Express Extension: इस ट्रेन का छत्तीसगढ़ में होगा विस्तार! रायपुर या दुर्ग तक चलने की संभावना, जानें अपडेट

Rewa-Bilaspur Express Extension: रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग या रायपुर तक बढ़ाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। रेलवे की टीम दो हफ्तों में टाइमिंग, यार्ड स्पेस और यात्रियों की संख्या पर रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर ट्रेन विस्तार का निर्णय होगा।

Rewa-Bilaspur Express Extension

Rewa-Bilaspur Express Extension

Rewa-Bilaspur Express Extension: रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग या रायपुर तक विस्तार देने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग समेत कुल चार सांसद इस ट्रेन के विस्तार की मांग पहले ही कर चुके हैं। फिलहाल, इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने एक विशेष टीम गठित की है, जो अगले दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट रायपुर मंडल को सौंपेगी।

यात्रियों की सहूलियत के लिए उठाया जा रहा कदम

इस समय रीवा से रायपुर या दुर्ग तक कोई सीधी ट्रेन नहीं है। ऐसे में यात्रियों को बिलासपुर जाकर ट्रेन (Rewa-Bilaspur Express Extension) पकड़नी पड़ती है, जिससे समय और संसाधनों दोनों की बर्बादी होती है। यदि यह ट्रेन रायपुर या दुर्ग तक बढ़ती है तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी लाभ होगा।

[caption id="attachment_845673" align="alignnone" width="1089"]Rewa-Bilaspur Express Extension Rewa-Bilaspur Express Extension[/caption]

टाइमिंग और यार्ड की व्यवस्था पर होगी रिपोर्ट

रेलवे की ऑपरेटिंग और कमर्शियल विभाग की संयुक्त टीम न केवल ट्रेन की टाइमिंग और यार्ड में खड़ी करने की जगह को लेकर विश्लेषण करेगी, बल्कि यह भी देखेगी कि रायपुर में मरम्मत की सुविधा है या नहीं और दुर्ग यार्ड में ओवरलोड की समस्या का समाधान संभव है या नहीं।

इस आधार पर होगा विस्तार का फैसला

टीम यह भी अध्ययन करेगी कि प्रस्तावित विस्तार के बाद कितने यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है और किस स्टेशन से चलाना ज्यादा लाभकारी होगा। रिपोर्ट में संभावित राजस्व, यात्री ट्रैफिक और संचालन संबंधी पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा।

29 जून को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

वहीं दूसरी ओर, रायपुर मंडल में तकनीकी कामों के कारण 29 जून को बिलासपुर-रायपुर सेक्शन की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। सिलियारी-मांढर सेक्शन में स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर के बीच गर्डर लॉन्चिंग के चलते बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-कोरबा पैसेंजर, रायपुर-बिलासपुर मेमू समेत कई ट्रेनें उस दिन नहीं चलेंगी। इसके साथ ही दुर्ग-अंबिकापुर सहित पांच एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देरी से रवाना होंगी।

ये भी पढ़ें:  CG RTE Admission: छत्तीसगढ में इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, 1500 सीटों पर बच्चों को मिलेगा निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश

रेलवे ने रिपोर्ट के बाद लेने का निर्णय बताया

रायपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि सांसदों की मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे अफसरों को एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट (Rewa-Bilaspur Express) आने के बाद ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। अगर यह ट्रेन दुर्ग या रायपुर से चलेगी, तो हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur-Raigarh University Admission: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, ये है ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article