Rewa Ashutosh Dwivedi: रीवा से आर्मेनिया गए युवक की बेरहमी से हत्या, सामने आई जानकारी !

Rewa Ashutosh Dwivedi: रीवा से आर्मेनिया गए युवक की बेरहमी से हत्या, सामने आई जानकारी !

Rewa Ashutosh Dwivedi: रीवा से आर्मेनिया गए युवक की बेरहमी से हत्या, सामने आई जानकारी !

REWA: रीवा रियासत के साथ ही भारत के लिए विदेश से दारुण दुख देने वाली खबर आई है। दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र स्थित गढ़ी सोहरबा गांव के निवासी आशुतोष द्विवेदी की आर्मेनिया के येरेवन में हत्या कर दी गई है। हत्या की खबर से पूरे घर के साथ ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों ने बेटे के शव को भारत वापस लाने के लिए सरकार प्रशासन और लोगो से भावुक अपील की है। अब अर्मेनियाई समाचार- NEWS.am को वहां की पुलिस ने इस मर्डर की पूरी जानकारी दी है।

वहां की पुलिस ने दी पूरी जानकारी

अर्मेनियाई समाचार- NEWS.am को वहां की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय नागरिक की हत्या को सुलझा लिया गया है, पुलिस को रविवार सुबह 9:40 बजे येरेवान शहर में मौजूद एक पत्थर की वर्कशॉप में एक अज्ञात व्यक्ति के शव के बारे में सूचना मिली। जांच दल तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। जांच दल ने बताया कि उन्हें एक 27 वर्षीय भारतीय नागरिक आशुतोष द्विवेदी का शव सोफे पर खून से लथपथ अवस्था में मिला था, जिसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे, साथ ही लोहे की छड़ के निशान भी थे।

घटना के संबंध में आपराधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।  हत्या के संदिग्ध की पहचान, 45 वर्षीय भारतीय नागरिक के रूप में की गई है । जांच में पता चला कि रविवार तड़के करीब 2 बजे हत्या के शिकार और उसके 45 वर्षीय परिचित के बीच निजी मुद्दों को लेकर कहासुनी हो गई, इस दौरान परिचित ने 27 वर्षीय आशुतोष द्विवेदी के चेहरे पर रॉड, से कई बार प्रहार किया. जिससे युवक की मौत हो गई।

पढ़ाई करने गया था आशुतोष

अपने सपनों को पूरा करने आशुतोष 2 साल पहले रीवा के मोहरबा गांव से MBBS की पढ़ाई करने आर्मेनिया गए थे जिनकी बीते दिनों अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. आशुतोष द्विवेदी ने 2 साल की पढ़ाई पूरी कर ली थी अब वह तीसरे वर्ष में अध्यनरत थे. बीते दिनों अज्ञात कारणों के चलते उनकी मौत हो गई.

स्कूल के टीचर और साथी गमगीन

आशुतोष द्विवेदी ने अपनी पढ़ाई सतना के सरस्वती विद्यापीठ से की थी उनकी हत्या की खबर सुनकर पूरा स्कूल हैरान और परेशान है वहीं उनके साथ के पढ़ने वाले साथियों का भी मित्र की हत्या सुनकर बुरा हाल है।

परिजनों ने कहा आखिरी बार मुह देख लेने दो

परिजनों ने मीडिया के माध्यम से सरकार प्रशासन और सहित लोगों से बेटे का शव वापस भारत अपने घर लाने की भावुक अपील की है. परिजनों ने पहले तो ट्विटर के माध्यम से भावुक अपील करते हुए हाथ जोड़कर भावुक अपील की थी कि उन्हें बेटे का शव वापस भारत लाने के लिए किन प्रक्रियाओं से गुजरना है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जिससे वह शासन प्रशासन सहित आम लोगों से मदद मांग रहे थे. इसके बाद अब मीडिया के सामने भी परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है.

हालांकि मामले को लेकर स्थानीय विधायक श्यामलाल द्विवेदी तथा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आशुतोष के शव को भारत लाने में मदद करने की बात की है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article