Rewa Accident: रीवा में दर्दनाक हादसा, 2 ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

Rewa Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Rewa Accident: रीवा में दर्दनाक हादसा, 2 ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले

Rewa Accident: MP में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रीवा से एक और भीषण दुर्घटना का मामला सामने आया है. जहां 2 ट्रकों की आपस में भिड़त के बाद उनमें आग लग गई. इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शनिवार शाम को चोराहटा थाना क्षेत्र के पास हुई है.

रीवा बाईपास पर हुई घटना

यह दर्दनाक घटना रीवा बाईपास के पास हुई. जहां दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर होने के बाद उनमें आग लग गई. घटना में 4 से 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर सामने आई है. जिसमें से 4 की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हालांकि अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

पुलिस ने क्रेन से ट्रकों को हटाया

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और DIG साकेत पाण्डेय और एडिशनल एसपी पहुंचे. हादसे के बाद क्रेन से ट्रक को अलग किया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया .पुलिस ने अभी तक 1 शव ही बाहर निकाला है. शव बूरी तरह ट्रक की बॉडी में फंसे हुए हैं. गैस कटर की सहायता से शवों को निकाला जा रहा है.

2 घंटे में निकला एक शव

पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के केबिन एक-दूसरे में फंस गए.करीब दो घंटे में एक शव ही निकाला जा सका है. मौके पर तीन फायर ब्रिगेड और दो क्रेन मशीन बुलवाई गईं. पुलिस शवों को निकालने के लिए प्रयास कर रही है. इसके बाद ही मृतकों की संख्या का पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article