https://youtu.be/ezrky45x-aQ
रीवा । रीवा बस हादसे पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। रीवा बस हादसे पर राजस्व एवं परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था और मृतकों के शवों को भेजने का पूरा इंतजाम सरकार कर रही । शुक्रवार देर रात हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है। जहां मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। इस बड़े हादसे पर एमपी और यूपी सरकार द्वारा मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें यूपी सरकार द्वारा दो-दो लाख रूपए तो वहीं एमपी सरकार द्वारा एक-एक लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इतना ही नहीं एमपी सरकार द्वारा घायलों को 10-10 रूपए भी दिए जाएंगे।
Rewa Accident धनतेरस के एक दिन पहले खुशियां का माहौल गम में बदल गया है। शुक्रवार की देर रात त्योंथर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। साथ ही हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। आपको बता दें इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक के बाद एक ट्रक और दो बसों की जोरदार भिड़ंत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री बस कटनी से लखनऊ जा रही थी।
आपको मजदूरों से भरी बस गिट्टियों से भरे लोडेड ट्रक से टकराई। इतना ही नहीं एक के बाद एक तीन वाहन टकरा गए। एनचए 30 पर ये भीषण बस हादसा हुआ है। जहां पहाडी पर उतरते समय ये हादस हुआ है। एक के बाद एक 3 वाहन टकराए हैं। 2 बस और एक ट्रक में भिड़ंत होने से ये हादसा इतना खतरनाक था कि गैस कटर से काट कर शवों को बाहर निकाला गया। आपको बता दें बस हैदराबाद से लखनउ त्योहार मनाने सभी मजदूर जा रहे थे। जानकरी के मुताबिक करीब 100 यात्री बस में सवार थे। प्रशासन मौके पर मौजूद है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था। इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मृतकों के परिजनों को रु.1 लाख व घायलों को रु.10 हजार प्रदान किये जायेंगे।@JansamparkMP pic.twitter.com/Yrc3DamboH— – (@GovindSingh_R) October 22, 2022
कहना है अधिकारियों का –
रीवा कलेक्टर द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा करीब रात 10ः30 त्योंथर घाटी के पास की है। जहां यूपी पासिंग बस जबलुर से रीवा से होते हुए यूपी के प्रयागराज जा रही थी। उस दौरान पहाड़ी पर ये हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि बस की केबिन में फस गए थे। हादसे की वजह अभी साफ नहीं है।
सीएम शिवराज से की यूपी सीएम से बात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंनं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है। साथ ही यूपी के मरीजों कों इलाज के बाद सुरक्षित प्रयागराज पहुंचाया जाएगा। आपको बता दें घायलों का इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। साथ ही सीएम ने घोषणा की है कि घायलों का इलाज एमपी सरकार द्वारा उठाया जाएगा। मृतकों के परिवार के लोगों का 2-2 लाख रूपए की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने रीवा में हुए दुखद सड़क हादसे पर गहन दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 22, 2022
गृह मंत्री ने जताया दुख –
आपको बता दे शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति🙏— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 22, 2022
मंत्री ने जताया दुख –
प्रारंभिक जांच जो हुई है उसके अनुसार बस के सामने दूसरा वाहन आने पर अचानक ब्रेक लगाने पड़े। जिसकी वजह से पीछे से आ रही यात्री बस टकराने से ये हादसा हुआ। जिससे आगे केबिन में बैठे लोगों के साथ-साथ आगे बैठे यात्री मौत की आगोश में चले गए। इस दर्दनाक हादसे पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया दुख जताया। उन्होंने कहा कि रीवा के सोहागी क्षेत्र में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में कई लोगो के हताहत होने का हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओ को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
रीवा के सोहागी क्षेत्र में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में कई लोगो के हताहत होने का हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओ को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
ॐ शांति!
— Mahendra S Sisodia (@Iamsisodia1) October 22, 2022