Rewa Abortion Video Viral: रीवा में अबॉर्शन की डील करने का वीडियो सामने आया है। रीवा के कॉलेज चौराहे के पास एक नर्सिंग होम में अबॉर्शन की डील हो रही है। नर्सिंग होम का कर्मचारी एक व्यक्ति से अबॉर्शन के लिए 30 से 35 हजार रुपए मांगता नजर आ रहा है।
कर्मचारी बोला- सब सेट है, किसी को पता नहीं चलेगा
वीडियो में कर्मचारी दावा कर रहा है कि पूरे रीवा में सिर्फ वही और उसकी मैडम ये काम करते हैं। इसलिए कीमत इतनी ज्यादा है। कर्मचारी कहता है सब सिस्टम सेट है, किसी को पता नहीं चलेगा।
युवक और नर्सिंग होम कर्मचारी के बीच क्या बात हुई ?
युवक – अबॉर्शन कराना है ?
कर्मचारी – कितने महीने का है ?
युवक – 3 महीने का है। लड़की की उम्र 19 साल है।
कर्मचारी – 18 साल मानकर चलो।
युवक – पुलिस केस की दिक्कत तो नहीं होगी ?
कर्मचारी – सब सिस्टम सेट है, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा।
युवक – कितने पैसे लगेंगे ?
कर्मचारी – 35 हजार लग जाएंगे।
युवक – पैसे बहुत ज्यादा हैं।
कर्मचारी – 30 हजार से नीचे नहीं हो पाएगा, हम रोज यही करते हैं। मैडम और सर सबको देना पड़ता है।
कर्मचारी – अब देर नहीं करनी चाहिए। कल सुबह ले आओ, काम हो जाएगा।
नर्सिंग होम प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा
वीडियो में नजर आ रहा शख्स कॉलेज चौराहे के पास के नर्सिंग होम में ही काम करता है। वहीं नर्सिंग होम प्रबंधन ने इस बात से इनकार कर दिया। प्रबंधन का कहना है कि वो कर्मचारी कभी-कभी उनके यहां घूमने आता है। वहीं कर्मचारी का कहना है कि वो कई सालों से वहां काम कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल को दिया बेटे की शादी का निमंत्रण, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना
CMHO ने दिए जांच के आदेश
रीवा के CMHO डॉक्टर संजीव शुक्ला ने कहा कि शहर में गर्भपात का ये बड़ा मामला संज्ञान में आया है। मामला बेहद संवेदनशील है, जिसकी बिंदुवार जांच कराई जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश में एक्शन: सिवनी में पेड़ों की अवैध कटाई होने पर 2 डिप्टी रेंजर सस्पेंड, 3 वनरक्षकों को भी किया था निलंबित
Action On Deputy Ranger Seoni: सिवनी में केवलारी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर रामकिशोर उईके और बाबूलाल गढ़पाले को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले 3 वन रक्षकों को भी निलंबित किया जा चुका है। रेंजर और SDO ने दोनों डिप्टी रेंजर पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। ये पूरी कार्रवाई पेड़ों की अवैध कटाई होने पर की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…