MP News: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगभग हो गई है। 20 दिसंबर से वोटर लिस्ट में पुनरीक्षण करने की जारी कर दी गई है।
इस दौरान पूरे प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट का अभियान चलेगा।
देश में अप्रैल, मई और जून माह में लोकसभा चुनाव होंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं।
8 जनवरी को होगा पहली सूची
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण कार्यक्रम के मुताबिक, राज्य में मतदाता सूची का पहला प्रकाशन 6 जनवरी 2024 और आखिरी 8 जनवरी को होगा।
वहीं 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के संबंध में दावा-आपत्तियां की जाएगी।
आठ फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
13 जनवरी और 14 जनवरी 2024 को नाम जोड़ने के साथ संसोधन के लिए शिविरों का आयोजन होगा।
राज्य में कुल मतदाताओं संख्या
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 5,60,58,521 है. जिनमें से 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता हैं।
इसके अलावा बात करें थर्ड जेंडर की तो राज्य में 1292 मतदाता हैं. बता मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अक्टूबर में आचार संहिता लागू हुई थी।
अब लोकसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी के साथ जुट गया ।
ये भी पढ़ें:
Belagavi Incident: बच्चियों को बचाना है तो देश में बेटी नहीं “बेटा पढ़ाओ अभियान जरूरी” : हाई कोर्ट