मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भ्रष्टाचार को लेकर अपने सख्त रवैए के लिए जाने जाते हैं… गुरुवार को एक किसान रिश्वत से तंग आकर मंत्री जी के पास पहुंचा… उसने करण सिंह वर्मा को बताया कि पटवारी बहुत परेशान करता है, उसने मेरी जमीन गायब कर दी और काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है… तुरंत बाद ही राजस्व मंत्री ने पीएस को फोन मिला दिया.. उन्होंने जांच कर संबंदित पटवारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया…