ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है.. निक्की के साथ हुए दर्दनाक कांड के बाद अब उसके लिए न्याय की मांग हर जगह उठ रही है.. इस खौफनाक कांड के बाद अब पुलिस भी एक्शन मोड में है.. ताबड़तोड़ हैवानों के ऊपर गाज गिरनी शुरू हो गई है.. सबसे पहले पुलिस ने निक्की के पति विपिन को गिरफ्तार किया फिर उसका हाफ एनकाउंटर भी कर दिया वहीं दूसरी ओर उसकी मां को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया… अब इस पूरे मामले में तीसरी और चौथी गिरफ्तारी हुई है…. निक्की की हत्या के बाद फरार चल रहे जेठ रोहित और ससुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.. पुलिस ने इस केस में चार गिरफ्तारी की है.. यानी निक्की को इंसाफ दिलाने का सिलसिला अब शुरु हो गया है….