हाइलाइट्स
-
इसी महीने जारी किया जाएगा रिजल्ट
-
10% अंको की वृद्धि पर मिलेंगे नंबर
-
24 मई तक का दिया था समय
CG Board Reeval-Retotaling Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वीं-12वीं पुनर्मूल्यांकन के लिए लगभग 28 हजार कॉपियों का फिर से मूल्यांकन किया जा रहा है।
मूल्यांकन को लेकर माशिमं ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। माशिमं चाहता है कि पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना का कार्य शीघ्र पूरा हो, ताकि जून महीने में ही रिजल्ट अपलोड किए जा सकें।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board Reeval-Retotaling Result 2024) ने 9 मई को परिणाम जारी किया था। इसमें 10वीं में 75.61 प्रतिशत और 12वीं में 80.74 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।
रीवैल-रीटोटलिंग के फॉर्म ज्यादा
माध्यमिक शिक्षा मंडल के 9 मई को रिजल्ट जारी करने के बाद छात्रों को पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन (CG Board Reeval-Retotaling Result 2024) के लिए आवेदन करने का समय दिया था।
इसके साथ ही उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति की मांग को लेकर भी 24 मई तक आवेदन करने कहा गया था। पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना पर काम किया जा रहा है।
पिछले साल के मुकाबले इस बार पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना कराने की मांग ज्यादा छात्रों ने की है।
माशिमं को इस बार 30 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इनमे से 28 हजार कॉपियों की दोबारा से जांच की मांग की गई है। बता दें कि पिछले साल 20 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे।
दो टीचर करेंगे मूल्यांकन
छत्तीसगढ़ माशिमं ने पहले से ही निर्देश दिए है कि पुनर्मूल्यांकन (CG Board Reeval-Retotaling Result 2024) प्रक्रिया में हर उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए दो टीचरों को शामिल किया गया है।
सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ता करेंगे। दोनों मूल्यांकनकर्ताओं के द्वारा जो नंबर दिए जाएंगे, उसके औसत को पहले मिले नंबरों से मिलान किया जाएगा।
इसके बाद पहले जो अंक मिले हैं, उसमें 10 प्रतिशत वृद्धि होने या उससे अधिक होने पर ही नंबर बढ़ेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Loksabha Chunav Satta Bazar: लोकसभा नतीजों से पहले लगा 7 लाख करोड़ का सट्टा, किसकी बनेगी सरकार? सटोरियों की थमी सांसें
नई मार्कशीट भी दी जाएगी
माशिमं द्वारा 10वीं-12वीं में रीवैल के लिए आवेदन करने के बाद कॉपियों की दोबारा से जांच (CG Board Reeval-Retotaling Result 2024) की जा रही है।
इन कापियों में 10 फीसदी अंक बढ़ते हैं, तो ही नई मार्कशीट मिलेगी। इसके अलावा रीटोटलिंग में यदि एक नंबर भी कम या ज्यादा हुआ है तो उस अंक को जोड़ा जाएगा और छात्र को नई मार्कशीट दी जाएगी।