स्टडी में खुलासा: अनलॉक के बाद एमपी में हर दिन आ सकते हैं 1500 केस, अब रहें ज्यादा सावधान!

स्टडी में खुलासा: अनलॉक के बाद एमपी में हर दिन आ सकते हैं 1500 केस, अब रहें ज्यादा सावधान!Revealed in the study: After unlocking, 1500 cases can come in MP every day, now be more careful! nkp

स्टडी में खुलासा: अनलॉक के बाद एमपी में हर दिन आ सकते हैं 1500 केस, अब रहें ज्यादा सावधान!

भोपाल। प्रदेश में आज से यानी कि 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन लोगों को अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अलग-अलग एक्सपर्ट संस्थानों की जो रिपोर्ट सामने आई है वो चौकाने वाले हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में कोरोना के नए केस सामने आते रहेंगे। ऐसे में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।

स्टडी में खुलासा

IIT कानपुर और हैदराबाद की एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि 15 जून तक एमपी में रोजाना 1500 केस आ सकते हैं। सेंटर फॉर मैथमेटिकल मॉडलिंग फॉर इनफेक्शयल डिजीज का अनुमान है कि 15 जून तक राज्य में प्रति दिन नए केस की संख्या 500 से लेकर 1400 तक रह सकती है। वहीं इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन की स्टडी में दावा किया गया है कि अगर प्रदेश में 100% लोग मास्क पहनेंगे तो 1 सितंबर तक केसों की संख्या औसतन 2400 प्रतिदिन आ सकता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक सतर्कता की जरूरत

स्टडी में विशेषज्ञों ने सरकार को अगाह किया है कि जिस क्षेत्र में संक्रमण का दर कम है, वहां पर अधिक सतर्कता की जरूरत है। क्योंकि इन जगहों पर लोग ज्यादा लापरवाह हो जाते हैं। ऐसे में उन स्थानों का सघन सर्वे किया जाए और सतर्कता बरती जाए। विशेषज्ञों ने खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरते जाने की बात कही है।

राज्य सरकार ने कसी कमर

मालूम हो कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। जिलों के सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 11997 से बढ़ाकर 31156 की जा रही है। खास कर जिला अस्पतालों में बच्चों के लिए बिस्तरों की संख्या 1659 की जाएगी। इसके साथ ही शासकीय मेडिकल कॉलेजों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 13335 की जाएगी। इन अस्पतालों में बच्चों के लिए 1501 बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article