CG Railway ATVM Service: टिकट लेने अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं,ATVM से टिकट निकालने में मदद करेंगे रिटायर्ड रेलकर्मी

CG Railway ATVM Services:बिलासपुर समेत 17 रेलवे स्टेशनों पर सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के साथ बाहरी व्यक्ति भी ATVM पर फैसिलेटर का कार्य करेंगे

CG Railway ATVM Service: टिकट लेने अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं,ATVM से टिकट निकालने में मदद करेंगे रिटायर्ड रेलकर्मी

CG Railway ATVM Services: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर समेत 17 रेलवे स्टेशनों पर अब सेवानिवृत्त रेलकर्मियों (Retired Railwaymen)के साथ बाहरी व्यक्ति भी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) पर फैसिलेटर का कार्य कर सकेंगे।

कोई भी बन सकता है मददगार

रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी, उनके परिजन यहां तक की कोई भी आम नागरिक मददगार बनने के लिए टेंडर भर सकते हैं। टेंडर फॉर्म वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय (Senior Divisional Commercial Manager Office) बिलासपुर के सामने रखे tender box में 14 जून 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक जमा कर सकेंगे। इसे शाम 4 बजे खोला जाएगा।

रेल कर्मियों को प्राथमिकता

​​​​​​​ATVM के माध्यम से यात्रियों को बिना लाइन में लगे त्वरित अनारक्षित (quick unreserved) और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा मिलती है। ATVM फैसिलिटेटर बन कर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए जारी निविदा में रिटायर्ड रेलकर्मी, उनके परिजन अथवा कोई भी आम नागरिक भाग ले सकता है।

आम आदमी भी ATVM से बेच सकेंगे रेल टिकट

किसी स्थान के लिए रिटायर्ड रेलकर्मी और उनके परिजन नहीं मिलने की स्थिति में ही 18 साल से अधिक और कम से कम 10वीं पास आम नागरिक के आवेदन पर विचार किया जाएगा। चयनित कर्मी को विक्रय की गई टिकटों का 3 फीसदी रेल प्रशासन मानदेय के रूप में देगा।

स्टेशनों के नाम और फैसिलिटेटर की संख्या 

बिलासपुर 12, रायगढ़ 6, अनूपपुर 3, अकलतरा 3, जांजगीर-नैला 3, पेंड्रारोड 3, खरसिया 3, उमरिया 3, कोतमा 3, सक्ती 3, बुढ़ार 3, बाराद्वार 3, उसलापुर 3, अम्बिकापुर 3, चांपा 3, शहडोल 6 और कोरबा 3 शामिल हैं।

ATVM से इस तरह से मिलेगा टिकट 

ATVM के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। ATVM से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है।

ATVM से टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा। स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज कराया जा सकेगा।

इस कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article