/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/manoj-mp.webp)
Manoj Srivastava: रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। मनोज श्रीवास्तव मध्यप्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।\
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Manoj-shrivastav.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/manoj-Shrivastava5-300x187.webp)
राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Manoj-shrivastava1.webp)
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव (ACS) मनोज श्रीवास्तव को राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष बनाया था। निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।
परंपरा टूटी
मध्यप्रदेश में इससे पहले ये परंपरा रही कि जो भी अधिकारी मुख्य सचिव के पद से रिटायर होता था, उसे निर्वाचन आयुक्त बना दिया जाता था, लेकिन मनोज श्रीवास्तव की नियुक्ति से ये परंपरा अब टूट गई है। श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड हुए थे। संभवत: पहली बार एसीएस पद से रिटायर्ड अधिकारी को निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है।
बीपी सिंह का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया था
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bp-singh.webp)
वर्तमान राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 30 जून 2024 को खत्म हो गया था। यानी 6 महीने पहले नए निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन सरकार ने बीपी सिंह को ही पद पर बने रहने के आदेश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यकाल पूरा होने के बाद 6 माह तक पद पर बने रह सकते हैं। यह अवधि मंगलवार (31 दिसंबर) को खत्म हो रही है।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में इन जगहों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, 14 जनवरी तक बंद रहेगी सड़क, बताई गई ये वजह
ऐन मौके पर रुका था वीरा राणा का आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Veera-Rana.webp)
करीब तीन महीने पहले 30 सितंबर को पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायरमेंट के दिन उन्हें नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की खबर तेजी से फैली थी। बताते हैं राज्य निर्वाचन आयोग में इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई थी और बीपी सिंह ने स्टाफ को हाई-टी देकर खुद को कार्यमुक्त भी बता दिया था।
ये भी पढ़ें: MP Atithi Shikshak Reservation: एमपी सरकार का बड़ा कदम, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें