Advertisment

MP के नए निर्वाचन आयुक्त: रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी, राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Manoj Srivastava: मध्यप्रदेश सरकार ने रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है। मोहन यादव सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।

author-image
BP Shrivastava
Manoj Srivastava

Manoj Srivastava: रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। मनोज श्रीवास्तव मध्यप्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।\

Advertisment

publive-image

publive-image

राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

publive-image

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने रिटायर्ड अपर मुख्य सचिव (ACS) मनोज श्रीवास्तव को राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष बनाया था। निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।

परंपरा टूटी

मध्यप्रदेश में इससे पहले ये परंपरा रही कि जो भी अधिकारी मुख्य सचिव के पद से रिटायर होता था, उसे निर्वाचन आयुक्त बना दिया जाता था, लेकिन मनोज श्रीवास्तव की नियुक्ति से ये परंपरा अब टूट गई है। श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड हुए थे। संभवत: पहली बार एसीएस पद से रिटायर्ड अधिकारी को निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है।

बीपी सिंह का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया था

publive-image

वर्तमान राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 30 जून 2024 को खत्म हो गया था। यानी 6 महीने पहले नए निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन सरकार ने बीपी सिंह को ही पद पर बने रहने के आदेश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यकाल पूरा होने के बाद 6 माह तक पद पर बने रह सकते हैं। यह अवधि मंगलवार (31 दिसंबर) को खत्म हो रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में इन जगहों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, 14 जनवरी तक बंद रहेगी सड़क, बताई गई ये वजह

ऐन मौके पर रुका था वीरा राणा का आदेश

publive-image

करीब तीन महीने पहले 30 सितंबर को पूर्व मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायरमेंट के दिन उन्हें नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की खबर तेजी से फैली थी। बताते हैं राज्य निर्वाचन आयोग में इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई थी और बीपी सिंह ने स्टाफ को हाई-टी देकर खुद को कार्यमुक्त भी बता दिया था।

ये भी पढ़ें: MP Atithi Shikshak Reservation: एमपी सरकार का बड़ा कदम, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

Advertisment

CM Mohan Yadav Manoj Srivastava Retired IAS Manoj Srivastava New MP State Election Commissioner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें