Froud With Retired Engineer :रिटायर्ड इंजीनियर के बैंक खातों से 55.83 लाख की ठगी,पड़ोसी ही निकले चोर

Froud With Retired Engineer :मध्यप्रदेश के डूंडासिवनी में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। पीएचई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद ठाकुर के 9 बैंक खातों से 55.83 लाख रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में उन्होंने अपने पड़ोसी समेत तीन लोगों पर ठगी का शक जताया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Froud With Retired Engineer :रिटायर्ड इंजीनियर के बैंक खातों से 55.83 लाख की ठगी,पड़ोसी ही निकले चोर

Froud With Retired Engineer : मध्यप्रदेश के डूंडासिवनी में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है जहां पीएचई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद ठाकुर के 9 बैंक खातों से 55.83 लाख रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में उन्होंने अपने पड़ोसी समेत तीन लोगों पर ठगी का का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे हुई ठगी?

राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनका पड़ोसी विनोद जंघेला उनकी कार चलाता था। वह अक्सर उनकी घरेलू जरूरतों और बैंक के कामों में भी मदद करता था। इसी वजह से बैंक स्टाफ भी उसे पहचानने लगा था। इस भरोसे का फायदा उठाकर विनोद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ठगी की योजना बनाई।

मोबाइल की सिम गायब होने से हुआ शक

राजेंद्र ठाकुर को इस ठगी का तब पता चला जब उन्होंने अपने मोबाइल से किसी रिश्तेदार को कॉल करने की कोशिश की ।लेकिन फोन नहीं लगा। जब उनके भतीजे सौरभ ठाकुर ने मोबाइल चेक किया तो देखा कि उसमें लगी दोनों सिम गायब थीं।  बैंक से जुड़े सभी मैसेज भी डिलीट थे। जब उन्होंने अपने बैंक खातों की जांच की, तो पता चला कि लाखों रुपये गायब हो चुके हैं।

कौन-कौन से बैंक खातों से पैसे निकाले गए?

पीड़ित के कुल 9 बैंकों में खाते थे, जिनमें एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक शामिल हैं। इन खातों में उनकी बचत और फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में 55.83 लाख रुपये जमा थे।

यह भी पढ़ें Bank New Rules: बैंक खाता धारक हो जाएं सावधान, 1 फरवरी से बैंकिंग में होने जा रहे ये 4 बड़े बदलाव, पढ़ें रूल

ठगी का ऐसे पता चला

पीड़ित जब अपने रिश्तेदार को फोन लगा रहे थे तो फोन नहीं लगा।फिर राजेंद्र ने अपने भतीजे को फ़ोन दिखाया तब उनके भतीजे ने बताया की फोन में सिम नहीं है। साथ ही मैसेज भी डिलीट कर दिए गए थे।। खाते चेक किये गए तो पैसे गायब थे जिससे ठगी का पता चला।

पुलिस कर रही है जांच

राजेंद्र ठाकुर की शिकायत पर डूंडासिवनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जब वह आरोपी राजेंद्र ठाकुर के घर गए तो वह घर से फरार था अन्य तीन आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है। जिसमे विनोद जंघेला ,अमन वर्मा और श्रीराम वर्मा शामिल है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:  मेडिकल कारोबारी से 89 लाख रुपए की ठगी, शेयर बाजार से मुनाफ़ा दिलाने का दिया लालच
publive-image

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक हैरान करने वाला मामला आया है जंहा एक मेडिकल कारोबारी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 89 लाख रूपए ठग लिए गए।दरसल न्यू इंदिरा कालोनी के निवासी मनीष नामदेव से ठगों ने शेयर बाजार में प्रॉफिट का लालच देकर पहले उन्हें एक व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ा फिर लाखो रूपए लूट लिए।पूरी खबर पढ़े 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article