भोपाल में सुसाइड: रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी चौथी मंजिल से कूदी, पति डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाकर लौटे तो बेसमेंट में मिल

Bhopal Suicide: भोपाल में रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, पति डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाकर लौटे तो बेसमेंट में मिला शव

Bhopal Suicide

Bhopal Suicide: मघ्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। बताते हैं पति डॉक्टर के पास उनकी रिपोर्ट दिखाने गए थे। जब वे लौटे तो बेसमेंट में उनका शव पड़ा देखा। महिला पिछले 6 महीनों से बीमार थीं और डिप्रेशन से जूझ रही थीं। घटना शनिवार, 1 फरवरी सुबह टीटी नगर इलाके की है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1885760347971478015

काफी दिनों से डिप्रेशन में थीं

जानकारी के मुताबिक, टीटीनगर के तुलसी टावर के फ्लैट बी-401 में एमईएस ( मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) के रिटायर्ड अधिकारी संजय मंगल परिवार के साथ रहते हैं। इसी फ्लैट यानी चौथी मंजिल से संजय मंगल की पत्नी अनीता (61) ने नीचे छलांग लगा दी। जिससे उनकी मौत हो गई। बताते हैं वे काफी दिनों से डिप्रेशन में थीं।

पति ने दरवाजा खटखटाया, नहीं मिला रिस्पॉन्स नहीं मिला

संजय मंगल शनिवार सुबह डॉक्टर को मेडिकल रिपोर्ट दिखाने गए थे। इस दौरान अनीता घर में अकेली थी। पति जब लौटे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने आस-पड़ोस से पूछताछ की और फिर बेसमेंट में जाकर देखा, जहां पत्नी का शव पड़ा मिला।

पत्नी की बीमारी के कारण छोड़ी भोपाल मेट्रो की नौकरी

रिटायरमेंट के बाद संजय मंगल भोपाल मेट्रो में बतौर एक्सपर्ट सेवाएं दे रहे थे, लेकिन पत्नी की बिगड़ती हालत के चलते उन्होंने कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़ है। उनका पूरा फोकस पत्नी की देखभाल पर था, लेकिन टेंशन के चलते अनीता ने यह कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें: भोपाल में एलिवेटेड अंबेडकर ब्रिज: खराब फिनिशिंग को लेकर एक्शन, PWD ब्रिक डिवीजन के AE और JE सस्पेंड

दो बेटियां, एक विदेश में

टीटी नगर पुलिस के मुताबिक, मृतका की दो बेटियां हैं। एक बेटी विदेश और दूसरी गुड़गांव में रहती है। घटना के बाद शव को मॉर्चुरी में रखा गया है और बताते हैं, पोस्टमॉर्टम रविवार को परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि फिलहाल इसे सुसाइड का मामला मानकर जांच की जा रही है।

मध्यप्रदेश में एस्मा: टीचर्स को 15 फरवरी से 15 मई तक नहीं मिलेंगी छुट्टियां, 25 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं

MP Teachers Holidays Ban

MP Teachers Holidays Ban: मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग खासतौर से टीचर्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया गया है। इसके तहत अब शिक्षा विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों,अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एस्मा के दौरान शिक्षकों को कतई छ्ट्टी नहीं दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article