/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mahangai-dar.jpg)
हाइलाइट्स
महंगाई के मामले में जनता को मामूली राहत
फरवरी में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावाट
सलाना आधार पर 1.35 प्रतिशत की कमी आई
Retail Inflation: आम जनता को महंगाई से फरवरी में भी राहत नहीं मिल पाई है. खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) में इस बार भी मामूली गिरावट आई है.
फरवरी में महंगाई दर पर आधारित कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) घटकर 5.09 फीसदी पर आया है. पिछले महीने यह 5.1 फीसदी पर था.
वहीं एक साल पहले फरवरी 2023 में रिटेल इंफ्लेशन 6.44 फीसदी पर था. कुल मिलाकर सालाना आधार पर 1.35 प्रतिशत की कमी आई है. इसके साथ ही खाने पीने की चीजों की कीमत भी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: RBI on Paytm: Paytm ऐप यूजर्स को बड़ी राहत, दुकानदारों के लिए डेडलाइन के बाद भी जारी रहेंगी Paytm की ये सेवाएं
खाने पीने का सामान हुआ महंगा
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/wp-content/uploads/2023/08/fmcg.jpg)
सांख्यिकी मंत्रालय ने फरवरी माह के लिए ग्राहक प्राइस इंफ्लेशन (Consumer Price Inflation) का आंकड़ा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक फरवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) 5.09 प्रतिशत रही है.
खुदरा महंगाई दर में भले ही कमी आई हो लेकिन खाद्य महंगाई दर में उछाल आया है. खाद्य महंगाई दर फरवरी 2024 में 8.66 प्रतिशत पर जा पहुंची है.
जनवरी 2024 में 8.30 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 5.95 प्रतिशत रही थी. खाद्य महंगाई दर ने आरबीआई की चिंता को बढ़ा दी है.
सब्जियों 30 फीसदी से ज्यादा की महंगी
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/29062023/29_06_2023-vegetable_price_in_bihar_23455403_155618325.webp)
खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा साग-सब्जियों और दालों की कीमतों में असर हुआ है. साग-सब्जियों की महंगाई दर फरवरी 2024 में 30.25 प्रतिशत रही है. जो जनवरी में 27.03 प्रतिशत रही थी.
दालों की महंगाई दर 18.90 प्रतिशत रही है.जो जनवरी में 19.54 प्रतिशत थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 7.60 फीसदी रही है जो जनवरी में 7.83 प्रतिशत रही थी.
मसालों की महंगाई दर फऱवरी में 13.51 प्रतिशत रही है जो जनवरी में 16.36 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर 4.83 प्रतिशत तो चीनी की 7.48 प्रतिशत रही है.
महंगाई दर को 4 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य
/bansal-news/media/post_attachments/_media/bs/img/article/2023-06/08/full/1686215507-2079.jpg)
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भले ही जनवरी महीने में महंगाई दर में कमी आई हो लेकिन महंगाई को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता के साथ सप्लाई - चेन भी चुनौती है साथ ही खाद्य वस्तुओं की कीमतें भी चिंता का कारण बनी हुई है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा महंगाई दर जनवरी में घटकर घटकर 5.1 प्रतिशत पर आ चुकी है लेकिन ये आरबीआई के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से दूर है. उन्होंने कहा कि आरबीआई का लक्ष्य महंगाई दर को 4 प्रतिशत तक लाना है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us