PM Meeting: बीजेपी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, कल मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

PM Meeting: बीजेपी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, कल मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, Reshuffle in BJP cabinet PM Modi will preside over meeting of council of ministers tomorrow

PM Meeting: बीजेपी कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज, कल मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बैठक में कोविड संबंधी हालात पर चर्चा होने की संभावना है और कुछ मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक बुधवार शाम को डिजिटल तरीके से होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है।

इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है। इससे करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री ने मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों के विभिन्न समूहों के साथ बैठकें की थीं और उनके मंत्रालयों के प्रदर्शन की समीक्षा की थी। ये बैठकें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई थीं और ज्यादातर बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा उपस्थित रहे थे। सियासी पर्यवेक्षकों और भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि मंत्री परिषद की बैठकों का ऐसे समय में होना विशेष महत्व रखता है जब राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलें चल रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article