जबलपुर के महायोगी समर्थ दादा. जिन्होंने पिछले साढ़े तीन साल से ना तो अन्न एक दाना खाया और ना ही किसी फल का सेवन किया. उसके बावजूद चेहरे पर तेज और शरीर में फुर्ती लिए दादा गुरु नर्मदा की परिक्रमा करते हैं. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है. इसी का पता लगाने के लिए सरकार के निर्देश पर मेडिकल साइंस ने सात दिनों तक लगातार अपना शोध किया. जिन्होनें सुबह से शाम तक दादा गुरु के साथ रहकर ब्लड सैंपल से लेकर कई तरह के टेस्ट किए. अब 3 हफ्तों के अंदर मेडिकल टीम केंद्र और राज्य सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद ही साफ होगा कि दादागुरु की साधना में कितनी शक्ति है.