Republic Day Celebrations 2022 : NCC का मतलब देशभक्ति, अनुशासन, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास

Republic Day Celebrations 2022 : NCC का मतलब देशभक्ति, अनुशासन, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास Republic Day Celebrations 2022: NCC stands for Patriotism, Discipline, Character Building, Personality Development

Republic Day Celebrations 2022 : NCC का मतलब देशभक्ति, अनुशासन, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास

भोपान। नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2022 में भाग लेने वाले कैडेट्स को आज सीएम हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सीएम शिवराज ने कहा कि NCC का मतलब देशभक्ति, अनुशासन, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास और केवल अपने लिये नहीं, देश एवं समाज के लिए जीयेंगे। उच्च आदर्शों, बड़े मूल्यों के लिए अपने जीवन को समर्पित करेंगे। एनसीसी के प्रति मेरा विश्वास इतना दृढ़ था कि कोविड19 के विरुद्ध लड़ाई में सबसे पहले आपका ही नाम ध्यान में आया। समर्पित भाव से सेवा का आपने सदैव उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। जीवन अमूल्य है, लेकिन केवल अपने लिए नहीं। अपने लिए तो कीट-पतंगे, पशु-पक्षी भी जीते हैं। जीता वास्तव में वही है, जो देश और समाज के लिए जीता है। ऐसा जीवन जीने के लिए आपको एनसीसी से प्रेरणा मिली है,अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए उपयोगी जीवन जीयें।

साढ़े तीन हाथ के हाड़-मांस के पुतले नहीं हैं

सीएम शिवराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की यह बात मुझे सदैव प्रेरणा देती है कि हम केवल साढ़े तीन हाथ के हाड़-मांस के पुतले नहीं हैं, बल्कि ईश्वर का अंश हैं, अमृत के पुत्र हैं, अनंत शक्तियों के भंडार हैं। दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जो हम न कर सकें। व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा बन जाता है। यदि आप स्वयं को दीन-हीन मानेंगे, तो कुछ नहीं कर पायेंगे। यदि आप तय कर लें कि असंभव शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं है और मैं यह करके दिखाऊंगा, तो आप असंभव को भी संभव कर दिखायेंगे। कुछ ऐसा करें, जो दुनिया को नई राह दिखाये। यह आप सांस्कृतिक, सामाजिक, खेलकूद आदि की गतिविधियों के माध्यम से कर सकते हैं। 360 सीएम राइज स्कूल हम इस साल खोलने वाले हैं, इन स्कूलों में एनसीसी होगी। हमारे एनसीसी के बच्चों ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसके लिए मैं आपको बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article