Republic Day 2023 : स्कूलों में नहीं बंटे सांची के पेड़े, सस्पेंड होंगे जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी

सतना। गणतंत्र दिवस पर निर्देश का पालन न करना जिला खाद्य और आपूर्ति अधिकारी को भारी पड़ गया है। दरअसल गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय विद्यालयों / समारोहों में स्कूल के बच्चों को जबलपुर सहकारी दुग्ध मर्यादित जबलपुर द्वारा निर्मित सॉची पेड़ा वितरण कराये जाने था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके बाद अधिकारी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया है।