/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/FKALSfHagAAnFFd-1.jpg)
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में ध्वजारोहण किया है। इसके साथ ही सीएम ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई बड़ी घोषणा भी की है। सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार श्रमिक संसाधन केन्द्र की स्थापना करेगी। सीएम ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना का एलान भी किया। साथ ही श्रमिक परिवारों की बेटियों की शिक्षा, रोजगार के लिए घोषणा की है। जिसके तहत सरकार जल्द ही दो बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की राशि डालेगी।
प्रदेशवासियों के लिए की महत्वपूर्ण घोषणाएं
सीएम बघेल ने आज प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणा की है। समस्त अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण हेतु इसी वर्ष कानून लाया जाएगा, शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। शासकीय कर्मचारियों की कार्य-क्षमता बढ़ाने के लिए त्तीसगढ़ सरकार अब 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us