CG Govt School: छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरू हो गया है। स्कूल लगना शुरू हो गए हैं। इसी के साथ ही स्कूलों में भी समस्याएं देखने को मिल रही है।
बारिश के दौरान छत्तीसगढ़ के कई सरकारी स्कूल भवन की कक्षाओं में पानी टपक रहा है। कहीं-कहीं प्लास्टर गिर रहा है। कई स्कूलों की हालत यह है कि जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे जर्जर भवन में लगने वाले स्कूलों (CG Govt School) की जांच कर वहां कक्षाएं लगाने पर रोक लगाएं। इसके साथ ही जर्जर अवस्था वाले स्कूलों की जांच रिपोर्ट भी कलेक्टरों से सीएम ने मांगी है।
जर्जर भवन में लग रहे स्कूल
स्कूल की शुरुआत में ही कई स्कूलों (CG Govt School) में प्लास्टर गिरने व बारिश का पानी टपकने जैसी घटनाएं सामने आई है। इससे संबंधित स्कूलों के बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं।
स्कूलों में नौनिहालों ने अभी स्कूल जाने की शुरुआत की है। वहीं पिछले दिनों आगनबाड़ी, स्कूल में छत का प्लास्टर टपकने के कारण कुछ बच्चे घायल हो गए थे।
इसी तरह की अन्य जगहों पर घटना सामने आई जहां सरकरी स्कूलों की छत से पानी टपक रहा है। वहीं कई स्कूल ऐसे हैं, जहां जर्जर भवन में कक्षाएं लग रही है।
कलेक्टरों को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों (CG Govt School) की हालत को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। इस पत्र में जिले में स्थित सरकारी स्कूलों के हालत पर रिपोर्ट मांगी है।
स्कूल भवनों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही जर्जर भवन में स्कूल लगाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट किया जारी
तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
स्कूल शिक्षा विभाग (Education Department) ने पत्र में तीन दिन में स्कूलों की हालत पर रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में सभी कलेक्टरों से अपने-अपने जिलों के स्कूल भवनों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी है।
वहीं प्रदेश में जितने भी जर्जर स्कूल भवन हैं, उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय गंभीर हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।