Renuka Shahane: मेरे पास कई ऑफर आए कि मेरे भाई से शादी कर लो, एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने सुनाया पुराना किस्सा

Renuka Shahane: मेरे पास कई ऑफर आए कि मेरे भाई से शादी कर लो, एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने सुनाया पुराना किस्सा

Renuka Shahane: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल 1994 की फिल्म 'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)' तो आपको पसंद रही होगी जिसे सूरज बड़जात्या ने प्रोड्यूस की थी तो वहीं पर फिल्म के मेन लीड सलमान खान (Salman Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रेणुका शहाणे का नाम आता है। हाल ही में पूजा भाभी से फेमस रेणुका शहाणे ने फिल्म से जुड़े किस्से एक्टर कपिल शर्मा के शो में शेयर किए है आइए सुनते हैं-

किरदार निभाना पड़ गया महंगा

हम आपके कौन फिल्म में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने  माधुरी दीक्षित की बहन और सलमान की भाभी का किरदार निभाया था जो सीधी-सादी और परिवार का ख्याल रखने वाली पूजा भाभी रही जिसकी सीढ़ियों से गिरने पर मौत हो जाती है इस पर ही फिल्म की कहानी है। एक्ट्रेस से सवाल किया गया भाभी के रोल निभाने का चांस दोबारा मिला था.? इस पर रेणुका ने कहा- भाभी के रोल के. इस किरदार को निभाना मुझे इतना भारी पड़ा था कि हर कोई अपने भाई की शादी मुझसे करवाना चाह रहे थे. मेरे पास कई ऑफर आए कि मेरे भाई से शादी कर लो।

हर कोई मानने लगा था पूजा भाभी

यहां पर एक्ट्रेस शहाणे ने अपने किरदार पूजा भाभी को लेकर और बताया था कि, पूजा भाभी का किरदार निभाकर वह टाइपकास्ट हो गई थीं. उन्होंने कहा- मेरा वो किरदार लोगों के जहन में बस गया था. इसके बाद लोग मुझसे पूजा भाभी की तरह बर्ताव करने की उम्मीद करने लगे थे. जबकि मैं असल जिंदगी में उस किरदार से बिल्कुल अलग इंसान हूं. मैं तंग आ गई थीं मुझे लोगों को बोलना पड़ रहा था कि मैं पूजा भाभी नहीं हूं। यहां किरदार से बिल्कुल अलग थी।

सीढ़ियों वाला सीन किया था बहुत एंजॉय

फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा सुनाते हुए एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने बताया, फिल्म में उनके सीढ़ियों से गिरने का सीन भले ही इमोशनल था लेकिन एक्ट्रेस ने इसे काफी एंजॉय किया था। वो बहुत यादगार सीन था. उस सीन के लिए डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने स्पंज की सीढ़ियां बनाई थी, ताकि गिरते वक्त मुझे कोई खतरा ना रहे. यहां तक कि वह हर दो मिनट में आकर वह मुझसे पूछते थे तुम ठीक हो ना. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि स्पंज की सीढ़ियां इतनी नर्म थीं कि मैं वाकई नीचे लुढ़कने वाले सीन को काफी एंजॉय कर रही थी, जबकि सीन में मुझे दर्द दिखाना था।

पढ़ें ये खबर भी-

Steve Smith In MLC: क्या मेजर लीग क्रिकेट में खेलेंगे स्टीव स्मिथ? जानें क्या है पूरा मामला

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के चंद्रताल में फंसे 290 पर्यटकों को निकालने के प्रयास जारी, इतने मार्ग अब भी बाधित

ISRO Vacancy: वैज्ञानिक बनने का सपना होगा पूरा, इसरो में इसरो में निकली साइंटिस्ट और इंजीनियर पदों पर भर्ती, जानें योग्यता

Ratlam News: अंग्रेजों के जमाने का भाप इंजन रतलाम जिले में फिर से हुआ शुरु, जानिए इसकी खासियत

Chandu Champion: ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग शुरू, कार्तिक आर्यन ने कबीर खान के साथ शेयर की तस्वीर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article