Renuka Chowdhary on PM Modi : राजनीति में जहां पर सरकार और विपक्ष के बीच बवाल मचा ही रहता है वहीं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मानहानि केस में 2 साल की सजा मिलने के फैसले के बाद अब कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर केस करने की बात कही है।
कांग्रेस नेत्री रेणुका ने किया ट्वीट
यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कहा कि, ‘इस क्लासलेस अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में शूर्पणखा कहा था। मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी। अब देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से एक्शन लेंगी।’
Guess which character in Ramayana is the Prime Minister referring to listening to Renuka Chowdhary’s laughter? pic.twitter.com/GvjZ6TGNOc
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 7, 2018
जाने क्या था मामला
आपको बताते चलें कि, यह मामला संसद से जुड़ा 7 फरवरी 2018 का बताया जा रहा है राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर PM मोदी अपना पक्ष रख रहे थे। मोदी जब राज्यसभा में आधार स्कीम पर बोल रहे थे, तब रेणुका चौधरी काफी तेज आवाज में हंसने लगीं। इस बीच तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका। इस पर पीएम मोदी ने जवाब में कहा कि, ‘सभापति जी आपसे मेरी विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।’जिसके बाद से विवाद बढ़ गय़ा था। फिलहाल माना जा रहा है कि, वे केस नहीं कर सकती , जिसका कारण है कि, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सांसदों को सदन में बोलने पर कुछ विशेषाधिकार दिए गए हैं। इसके मुताबिक सांसद को सदन में भाषण, किसी बयान या किए गए काम के लिए कानूनी कार्रवाई से छूट दी गई है।