महाकाल मंदिर के गेस्ट हाउस का रेनोवेशन पूरा: 5 स्टार होटल का लुक, ऑफलाइन होगी बुकिंग, इतना होगा किराया

Mahakal Mandir Guest House: महाकाल मंदिर के गेस्ट हाउस का रेनोवेशन पूरा हो चुका है। अब इस गेस्ट हाउस को 5 स्टार होटल का लुक दिया गया है।

महाकाल मंदिर के गेस्ट हाउस का रेनोवेशन पूरा: 5 स्टार होटल का लुक, ऑफलाइन होगी बुकिंग, इतना होगा किराया

Mahakal Mandir Guest House: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन के लिए सैंकड़ों की भीड़ उज्जैन पहुंचती है। ऐसे में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित धर्मशाला का रेनोवेशन किया गया है। इस गेस्ट हाउस को 5 स्टार होटल का लुक दिया गया है। जिसके चलते इसके प्राइज भी बढ़ाए गए हैं।

महाकाल की नगरी उज्जैन में हरसिद्धि माता के मंदिर के पास स्थित पं. 'सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास के कमरों और हॉलों का रेनोवेशन कर इसे 5 स्टार होटल का लुक दिया गया है। इसमें एयर कंडीशनर, नया फर्नीचर लगाया गया है।

18 अक्टूबर से लागू है नया किराया

publive-image

वहीं श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास निःशुल्क भोजन क्षेत्र के पास स्थित है। दोनों भक्त आवासों का संचालन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किया जाता है। मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय के बाद एसी कमरे-हॉल और गैर-एसी कमरों का नया किराया 18 अक्टूबर से लागू हो गया है।

पं. सूर्यनारायण व्यास गेस्ट हाउस 2003-2004 में बनाया गया था। इसके रेनोवेशन का काम 6 महीने पहले शुरू किया गया था। रेनोवेशन का काम गेस्ट हाउस के टॉप फ्लोर से शुरू किया गया था। सितंबर में भगवान महाकाल की भव्य सवारी निकलने के बाद निचली मंजिल पर काम शुरू हुआ।

बनाने के बाद रेनोवेशन

publive-image

इसका निर्माण धर्मशाला विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया था। चूंकि निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं था, इसलिए इसे दोबारा बनाना पड़ा। इस गेस्ट हाउस को नवीनीकरण की जरूरत थी। पहले साधारण कॉमन लेट-बाथ थे। ऐसे में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कमरे अब बाथरूम से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव: 7.5 करोड़ नागरिकों ने की एडवांस वोटिंग, आयोवा सर्वे में कमला हैरिस को बढ़त, इस दिन आएगा रि

अब देना होगा इतना किराया

हरसिद्धि मंदिर के पास स्थित मंदिर समिति के भक्त निवास में कुल 24 कमरे हैं। जिनमें से 9 कमरे नॉन एसी हैं। बाकी डबल, थ्री और फोर बेड के एसी कमरे हैं। नॉन एसी रूम का किराया 400 रुपये है। डबल बेड एसी रूम का किराया 1250 रुपये, तीन बेड और चार बेड एसी रूम का किराया 2000 रुपये है।

ऑफलाइन होती है बुकिंग

publive-image

पंडित सूर्यनारायण व्यास गेस्ट हाउस और श्री महाकालेश्वर गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए ऑफलाइन बुकिंग जरूरी है। कोविड के कारण ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई थी, तब से यह बंद ही है। चेक आउट और चेक इन का समय दोपहर 12 बजे है। बुकिंग के समय श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा।

महाकालेश्वर गेस्ट हाउस की कीमत में गिरावट

publive-image

महाकाल लोक स्थित महाकालेश्वर गेस्ट हाउस में कुल 9 कमरे हैं। सभी कमरे एसी हैं। उनका किराया 5000 रुपये प्रतिदिन तय किया गया था। मंदिर समिति ने अब इस कमरे का किराया 2000 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। यहां भी कमरे की बुकिंग काउंटर पर करानी होगी।

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Bus Accident: अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत की आशंका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article