Renault Kwid Launch : रेनो ने मार्केट में उतारी नई KWID, ये है इसकी कीमत

Renault Kwid Launch : रेनो ने मार्केट में उतारी नई KWID, ये है इसकी कीमत Renault Kwid Launch: Renault launches new KWID in the market, here's its price

Renault Kwid Launch : रेनो ने मार्केट में उतारी नई KWID, ये है इसकी कीमत

नई दिल्ली। फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने अपनी प्रवेश स्तर की कार क्विड का नया संस्करण उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपये है। यह वाहन 0.8 लीटर और एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दोनों में उपलब्ध है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि क्विड माई22 क्लाइंबर श्रृंखला के तहत ग्राहकों को नए रंगों का विकल्प भी मिलेगा।

एक लीटर ईंधन में 22.25 किलोमीटर दौड़ सकती है

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल भारतीय बाजार की सभी सुरक्षा जरूरतों का अनुपालन करता है। कंपनी ने दावा किया है कि एआरएआई परीक्षण प्रमाणन के तहत क्विड 0.8 लीटर कार एक लीटर ईंधन में 22.25 किलोमीटर दौड़ सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article