भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे Remo D’Souza, शेयर किया Video
महाकुंभ में बड़ी-बड़ी हस्तियां देखने को मिल रही हैं…इसी बीच कोरियोग्राफर- डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी पहुंचे…लेकिन वह जिस वेशभूषा में पहुंचे, उसे देख फैंस हैरान रह गए और तारीफ भी कर रहे हैं…दरअसल, हाल ही में रेमो ने अपने इंस्टाग्राम पर महाकुंभा का वीडियो शेयर किया है, जिसने वो काले कपड़े पहने, कंधे पर बैग और काले शॉल से अपना चेहरा छिपाए महाकुंभ में घूमते नजर आ रहे हैं…उनके इस पहनावे ने उनके फैंस और वहां मौजूद लोगों को भी हैरान कर दिया…रेमो के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट्स कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं…वीडियो में रेमो कभी संगम के घाट पर नहाते हुए, कभी ध्यान लगाते हुए और कभी भीड़ के बीच पैदल चलते नजर आ रहे हैं…